रांची: राजधानी के इटकी प्रखंड में मूसलाधार बारिश हुई. आंधी तूफान के साथ ओले गिरने से कई घरों के एस्बेस्टस उड़ गए. इसके साथ ही खेतों में लगे फसल बरबाद हो गये. जिससे भारी नुकसान हुआ है.
रांची: आंधी तूफान के साथ हुई मूसलाधार बारिश, जनजीवन प्रभावित
राजधानी रांची में मौसम ने एक बार फिर करवट ली. ग्रामीण इलाकों में कई जगहों पर बारिश के साथ भारी ओलावृष्टि और आंधी चलने से भारी क्षति हुई है. ओलावृष्टि से किसानों को भारी नुकसान पहुंचा है. इस प्राकृतिक आपदा से किसानों पर आर्थिक संकट गहरा गया है.
ये भी पढ़ें- रांचीः तेज बारिश और ओलावृष्टि ने मचाई तबाही, फसलों को भारी नुकसान
तूफान और बारिश से इटकी के विष्णु महली के घर का एस्बेस्टस उड़ गया. जबकि निमाजन खातून के घर के छप्पर में पेड़ की डाली गिर गई. मौसी बड़ी स्थित मस्जिद-ए-सय्यदा के वजू खाना का एस्बेस्टस उड़ गया. इतना ही नहीं एनएच 23 रांची-गुमला मुख्य मार्ग पर एक विशाल पेड़ गिरने से एनएच की सड़क जाम हो गया. पेड़ गिरने से विष्णु गोप और धिर्तू गोप के होटल के कई एस्बेस्टस क्षतिग्रस्त हो गया है. पानी और ओला गिरने से खेतों में लगे तैयार फसल को भारी नुकसान पहुंचा है.