झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रांचीवासी सावधान! आज दिनभर होगी झमाझम बारिश - रांची में बदला मौसम का मिजाज

रांची में मानसून के सक्रिय होने का असर साफ देखा जा रहा है. राजधानी के आसपास के इलाके समेत कई जगहों पर तेज बारिश हो रही है. मौसम विभाग ने भी लोगों को घरों में रहने की चेतावनी जारी करते हुए राज्य के कई इलाकों में तेज बारिश, मेघ गर्जन और वज्रपात की भविष्यवाणी की है.

rain in ranchi
रांची में झमाझम बारिश

By

Published : Jul 8, 2021, 12:15 PM IST

Updated : Jul 8, 2021, 2:31 PM IST

रांची: राजधानी में मौसम का मिजाज बदल गया है. मानसून के सक्रिय होने से राजधानी समेत आसपास के इलाकों में झमाझम बारिश हो रही है. बारिश और तेज हवा के कारण तापमान में कमी आने से जहां लोगों को राहत मिली है. वहीं कई निचले इलाकों में जलजमाव ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं.

ये भी पढ़ें- JHARKHAND WEATHER: कई जिलों में झमाझम बारिश, वज्रपात से तीन की मौत

राज्य में सक्रिय हुआ मानसून

गुरुवार सुबह से ही मानसून राज्य में पूरी तरह से सक्रिय हो गया है. जिसके कारण राज्य के कई दूसरे जिलों में भी बारिश शुरू हो गई है. बारिश को लेकर मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है. जिसके मुताबिक राज्य के विभिन्न हिस्सों में तेज बारिश, मेघ गर्जन और वज्रपात की संभावना है. इसको देखते हुए लोगों से घरों में ही रहने की अपील की गई है.

राजधानी रांची में बदला मौसम का मिजाज

चक्रवाती क्षेत्र का असर

मौसम विभाग के वैज्ञानिक अभिषेक आनंद के अनुसार राज्य में दो चक्रवाती क्षेत्र का असर दिख रहा है. जिसके कारण एक-दो दिनों तक विभिन्न इलाकों में हल्के मध्यम दर्जे की बारिश की संभावना है. उन्होंने बताया कि चक्रवाती क्षेत्र टर्फ लाइन उत्तर पश्चिम, उत्तर प्रदेश से बिहार झारखंड होते हुए पश्चिम बंगाल में गंगा के मैदानी इलाकों तक फैला हुआ है. वहीं एक और चक्रवाती क्षेत्र समुद्री तल से 0.9 किलोमीटर ऊपर पूर्वी उत्तर प्रदेश में बना हुआ है. इन दोनों चक्रवातों के असर से ही झारखंड में बारिश हो रही है.

रांची में झमाझम बारिश

लोहरदगा में सबसे ज्यादा वर्षा

राज्य में पिछले 24 घंटे से कुछ स्थानों पर हल्के और मध्यम दर्जे की बारिश रिकॉर्ड की गई. सबसे ज्यादा 54.0 मिलीमीटर बारिश लोहरदगा में दर्ज किया गया. वहीं तापमान की बात करें तो सबसे अधिक तापमान दुमका का 37.4 डिग्री सेल्सियस और सबसे कम तापमान 24.0 डिग्री सेल्सियस चाईबासा में रिकॉर्ड किया गया.

Last Updated : Jul 8, 2021, 2:31 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details