रांचीः झारखंड में मूसलाधार बारिश से कोहराम मच गया है. दो दिन से जारी बारिश के चलते नदी, नाले और तालाब उफनने लगे हैं. इससे जानमाल को भारी नुकसान पहुंचा है. लातेहार जिले में शनिवार अलसुबह से हो रही जोरदार बारिश ने एक परिवार पर कहर ढा दिया. सदर थाना क्षेत्र के कुलगड़ा गांव में बारिश से एक घर ध्वस्त हो गया, जिसकी चपेट में आने से दो बच्चों की मौत हो गई. वहीं बच्चों के माता-पिता गंभीर रूप से घायल हो गए. उन्हें इलाज के लिए लातेहार सदर अस्पताल लाया गया है.
इसके अलावा बारिश ने जामताड़ा, रामगढ़ और रांची में भी भारी तबाही मचाई है. रामगढ़ में उफन रही भैरवी नदी ने रजप्पा मंदिर यानी मां छिन्नमस्तिता मंदिर के आसपास की दुकानों को अपने में समा लिया है तो कुछ दुकानदार नदी का रौद्र रूप देख खुद ही अपनी दुकानों की सामग्री समेट ले गए हैं. जामताड़ा में मोरगाडीह गांव के पुल पर बारिश से अनियंत्रित कार नदी में गिर गई, इसमें तीन लोगों की मौत हो गई. रांची में तालाब ओवरफ्लो होने से रांची राजपथ पानी में डूब गया है.
इस सड़क पर रूट डायवर्ट कर दिया गया है. पानी से राजधानी के कई इलाकों का संपर्क एक दूसरे से प्रभावित हुआ है. वहीं साहिबगंज में गंगा का जलस्तर खतरे के निशान के करीब बह रही हैं. इधर झारखंड में अगले कुछ दिन बारिश से राहत मिलने की संभावना नहीं (weather forecast in jharkhand)है.
ये भी पढ़ें-जामताड़ा में उफन रही नदी में कार गिरने से तीन लोगों की मौत
जामताड़ा में आंधी से कार अनियंत्रित हो गई
जामताड़ाजिले के मोरगाडीह गांव में बारिश और आंधी के कारण एक कार अनियंत्रित हो गई. इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई. हादसा उस वक्त हुआ है जब 4 लोग रांची से भागलपुर जा रहे थे. तेज हवा और बारिश के कारण उनकी कार का संतुलन बिगड़ गया और पुल से नदी में गिर गई.हादसे के वक्त रांची से सेकेंड हैंड कार खरीदकर चार लोग अपने घर भागलपुर जा रहे थे.
तभी मोरगाडीह गांव में नदी पर स्थित पुल पर तेज हवा और बारिश के कारण उनकी कार अनियंत्रित हो गई और नीचे बह रही नदी में जाकर गिर गई. कार में सवार दो लोगों का शव घटनास्थल से ही बरामद कर लिया गया जबकि एक शव घटना स्थल से डेढ़ किलोमीटर दूर मिला. जबकि चौथे आदमी ने तैरकर किसी तरह अपनी जान बचाई.
ये भी पढ़ें-रांची राजपथ पर सैलाब, तालाब ओवरफ्लो होने के बाद ट्रैफिक डायवर्ट
रांची में हरमू से अरगोड़ा जाने वाली सड़क पर ट्रैफिक डायवर्ट