झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

झारखंड में 'प्रलय', बारिश से लातेहार में दो बच्चों की मौत, जामताड़ा में तीन की गई जान, रांची राजपथ डूबा

झारखंड में मूसलाधार बारिश से चारों तरफ कोहराम मच गया है. लातेहार से जामताड़ा, रामगढ़ और रांची तक चारों तरफ सैलाब का दुष्प्रभाव नजर आ रहा है.

heavy rain in Jharkhand
झारखंड में 'प्रलय'

By

Published : Jul 31, 2021, 2:28 PM IST

Updated : Aug 1, 2021, 12:53 PM IST

रांचीः झारखंड में मूसलाधार बारिश से कोहराम मच गया है. दो दिन से जारी बारिश के चलते नदी, नाले और तालाब उफनने लगे हैं. इससे जानमाल को भारी नुकसान पहुंचा है. लातेहार जिले में शनिवार अलसुबह से हो रही जोरदार बारिश ने एक परिवार पर कहर ढा दिया. सदर थाना क्षेत्र के कुलगड़ा गांव में बारिश से एक घर ध्वस्त हो गया, जिसकी चपेट में आने से दो बच्चों की मौत हो गई. वहीं बच्चों के माता-पिता गंभीर रूप से घायल हो गए. उन्हें इलाज के लिए लातेहार सदर अस्पताल लाया गया है.

इसके अलावा बारिश ने जामताड़ा, रामगढ़ और रांची में भी भारी तबाही मचाई है. रामगढ़ में उफन रही भैरवी नदी ने रजप्पा मंदिर यानी मां छिन्नमस्तिता मंदिर के आसपास की दुकानों को अपने में समा लिया है तो कुछ दुकानदार नदी का रौद्र रूप देख खुद ही अपनी दुकानों की सामग्री समेट ले गए हैं. जामताड़ा में मोरगाडीह गांव के पुल पर बारिश से अनियंत्रित कार नदी में गिर गई, इसमें तीन लोगों की मौत हो गई. रांची में तालाब ओवरफ्लो होने से रांची राजपथ पानी में डूब गया है.

जामताड़ा में कार पानी में गिर गई

इस सड़क पर रूट डायवर्ट कर दिया गया है. पानी से राजधानी के कई इलाकों का संपर्क एक दूसरे से प्रभावित हुआ है. वहीं साहिबगंज में गंगा का जलस्तर खतरे के निशान के करीब बह रही हैं. इधर झारखंड में अगले कुछ दिन बारिश से राहत मिलने की संभावना नहीं (weather forecast in jharkhand)है.

ये भी पढ़ें-जामताड़ा में उफन रही नदी में कार गिरने से तीन लोगों की मौत

जामताड़ा में आंधी से कार अनियंत्रित हो गई

जामताड़ाजिले के मोरगाडीह गांव में बारिश और आंधी के कारण एक कार अनियंत्रित हो गई. इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई. हादसा उस वक्त हुआ है जब 4 लोग रांची से भागलपुर जा रहे थे. तेज हवा और बारिश के कारण उनकी कार का संतुलन बिगड़ गया और पुल से नदी में गिर गई.हादसे के वक्त रांची से सेकेंड हैंड कार खरीदकर चार लोग अपने घर भागलपुर जा रहे थे.

तभी मोरगाडीह गांव में नदी पर स्थित पुल पर तेज हवा और बारिश के कारण उनकी कार अनियंत्रित हो गई और नीचे बह रही नदी में जाकर गिर गई. कार में सवार दो लोगों का शव घटनास्थल से ही बरामद कर लिया गया जबकि एक शव घटना स्थल से डेढ़ किलोमीटर दूर मिला. जबकि चौथे आदमी ने तैरकर किसी तरह अपनी जान बचाई.

ये भी पढ़ें-रांची राजपथ पर सैलाब, तालाब ओवरफ्लो होने के बाद ट्रैफिक डायवर्ट

रांची में ऐसे हुए हालात

रांची में हरमू से अरगोड़ा जाने वाली सड़क पर ट्रैफिक डायवर्ट

गुरुवार रात से रांची में लगातार रुक-रुक कर बारिश हो रही है. इससे नदी तालाबों का जलस्तर बढ़ गया है. रांची के अरगोड़ा चौक के पास तालाब के ओवरफ्लो होने से सड़कों पर पानी भर गया है. राजधानी की सबसे वीआईपी मानी जाने वाली हरमू रोड यानी रांची राजपथ भी पानी में डूब गया है. हरमू से अरगोड़ा की तरफ जाने वाली रोड के पूरी तरह जलमग्न होने के कारण ट्रैफिक को डायवर्ट करना पड़ा है. कई इलाकों का तो संपर्क कट गया है.

लातेहार में घर ढहा

लातेहार में ग्रामीण का मकान ढह गया, एक घंटे तक दबे रहे लोगलातेहार के कुलगड़ा निवासी सोहराय उरांव अपने परिवार के साथ अपने मिट्टी के मकान में सोया हुआ था. इसी बीच शनिवार की अहले सुबह अचानक बारिश के कारण मिट्टी का मकान ध्वस्त हो गया. जिसमें पूरा परिवार दब गया .लगभग एक घंटे तक परिवार के लोग घर में ही दबे रहे. बाद में जब इसकी जानकारी आसपास के लोगों को हुई तो बचाव कार्य आरंभ किया गया. ग्रामीणों की मदद से घर में दबे लोगों को बाहर निकाला गया. परंतु इतनी देर में सोहराय और उनके दो बच्चों की मौत हो गई थी.

ये भी पढ़ें-रामगढ़ में भैरवी नदी का रौद्र रूप, छिन्नमस्तिका मंदिर की सीढ़ियां डूबीं, प्रशासन ने जारी किया अलर्ट

रामगढ़ में बारिश से बिगड़े हालात

रामगढ़ में भैरवी नदी में समा गईं कई दुकान

रामगढ़जिले में दो दिन से हो रही बारिश से रामगढ़ में बहने वाली नदियां लबालब हो गईं हैं. यहां से बहने वाली नदियां दामोदर और भैरवी उफान पर हैं. दोनों नदियां अपने तटों को पार कर लगातार आबादी की ओर बढ़ रही हैं. इसमें क्या दुकान, क्या मकान और मंदिर सभी प्रभावित हो रहे हैं. भैरवी नदी ने तो रौद्र रूप धारण कर लिया है.

नदी की तेज धार रजरप्पा के छिन्नमस्तिका मंदिर के पास बनी पूजन सामग्री और अन्य वस्तुओं की दुकानों को अपने आगोश में लेते हुए मां छिन्नमस्तिका मंदिर की सीढ़ियों को डूबाए जा रहा है. ऐसा लग रहा है भैरवी मां छिन्नमस्तिका के करीब पहुंचने के लिए बेकरार हो. भैरवी नदी के रौद्र रूप को देखकर आसपास के लोग डरे हुए हैं.

साहिबगंज में गंगा खतरे के निशान के करीब

साहिबगंज में 83 किलोमीटर गंगा बहते हुए बंगाल की खाड़ी में गिरती हैं. यहां पर गंगा ने खतरे का निशान पार कर लिया है. केंद्रीय जल आयोग के आंकड़ों के अनुसार साहिबगंज में गंगा का जलस्तर वार्निंग लेवल के करीब पहुंच गया है.

Last Updated : Aug 1, 2021, 12:53 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details