झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

मुंह में उंगली डालकर बुलवाना चाहते हैं, किस बात पर सदन में बोले मंत्री मिथिलेश ठाकुर, पढ़ें रिपोर्ट - Jharkhand news

झारखंड विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दौरान दो माननीयों के बीच तीखी बहस हुई (Heated debate in assembly). भाजपा विधायक नीलकंठ सिंह मुंडा और मंत्री मिथिलेश ठाकुर के बीच खूंटी के लतरातू डैम से बमरजा/डुमारी से खरतंगा की ओर जाने वाली के नहर पर पुलिया बनाने के लिए समय को लेकर तीखी बहस हुई.

mithilesh thakur
mithilesh thakur

By

Published : Dec 22, 2022, 10:20 PM IST

रांची:झारखंड विधानसभा के शीतकालीन सत्र के चौथे दिन प्रश्नकाल के दौरान भाजपा विधायक नीलकंठ सिंह मुंडा और मंत्री मिथिलेश ठाकुर में जमकर खींचतान हुई (Heated debate in assembly ). दरअसल, नीलकंठ सिंह मुंडा का कहना था कि खूंटी के लतरातू डैम से बमरजा/डुमारी से खरतंगा की ओर जाने वाली के नहर पर बने दो पुल टूट चुके हैं. इसकी वजह से ग्रामीणों की परेशानी बढ़ गई है. गाड़ी से जाने के लिए लंबा रूट तय करना पड़ता है. इसका निर्माण जल्द होना बेहद जरूरी है.

ये भी पढ़ें:सरकार को मालूम नहीं कि आहर किसके पास है, एक सवाल पर सदन में उलझ गयी सरकार, स्पीकर ने निकाला हल

जवाब में मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने कहा कि दोनों पुल के दोबारा निर्माण के लिए डीपीआर तैयर किया जा रहा है. स्वीकृति के बाद टेंडर निकालकर निर्माण कार्य शुरू करा दिया जाएगा. इसी सवाल के साथ विधायक नीलकंठ सिंह मुंडा ने 15 दिन पूर्व टूट गये पहाड़टोली पुल का भी जिक्र करते हुए, उसके निर्माण की भी मांग रखी. इसपर मंत्री ने कहा कि तीसरे पुल के निर्माण के लिए भी प्रक्रिया शुरू की जाएगी. खींचतान तब बढ़ गयी जब नीलकंठ सिंह मुंडा ने समय सीमा तय करने की मांग रख दी. उन्होंने कहा कि तीन बेहद छोटे पुलिया हैं. इनके टूटने की वजह से ग्रामीण परेशान हैं. इसलिए मंत्री जी को समय सीमा बताना चाहिए.

इसी बात पर मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने कहा कि आप मुंह में उंगली डलवाकर बुलवाना चाह रहे हैं. दो पुलिया के लिए रिजिड हो गये हैं. आप तो खुद ग्रामीण विकास मंत्री रहे हैं. आपको पता होना चाहिए कि इसके लिए एक प्रक्रिया से गुजरना पड़ता है. जवाब में नीलकंठ सिंह मुंडा ने कहा कि मुझे प्रक्रिया मालूम है. कुछ चीजें नॉन प्लान से भी कर दी जाती हैं. ऐसे ही पांच बार विधायक नहीं बने हैं. दोनों माननीयों के बीच खींचतान बढ़ी तो स्पीकर ने हस्तक्षेप किया. फिर मंत्री ने कहा कि वह जल्द से जल्द तीनों पुलिया का निर्माण कार्य कराने की कोशिश करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details