झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

सदन में कान पकड़कर माफी मांगें इरफान, नहीं तो कर देंगे ऐसी की तैसी, बांह चढ़ाकर शशि भूषण लपके, अकेला ने रोका, केंद्रीय कानून मंत्री ने भी की टिप्पणी - ranchi news

झारखंड विधानसभा के मानसून सत्र के पांचवें दिन सदन की कार्यवाही शुरू होते ही माहौल काफी गर्म हो गया. हालात ऐसे हो गए कि स्पीकर को मार्शल अलर्ट करना पड़ा. हंगामा को देखते हुए सदन की कार्यवाही स्थगित करनी पड़ी.

Heated debate between BJP and Congress MLAs
Heated debate between BJP and Congress MLAs

By

Published : Aug 3, 2023, 12:08 PM IST

Updated : Aug 3, 2023, 7:26 PM IST

शशिभूषण मेहता

रांचीः मानसून सत्र के पांचवें दिन प्रश्नकाल के दौरान कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी, भाजपा विधायकों के निशाने पर रहे. एक वक्त ऐसा आया जब लगा कि मारपीट तक हो जाएगी. इरफान अंसारी पर भाजपा विधायक शशि भूषण मेहता इस कदर आग बबूला थे कि बांह चढ़ाते हुए उनकी तरफ जा बढ़े. इसी बीच कांग्रेस विधायक उमाशंकर अकेला ने शशिभूषण मेहता को रोका. अगर उमाशंकर अकेला उनको नहीं रोकते तो सदन की गरिमा तार-तार हो सकती थी.

ये भी पढ़ेंः इरफान के बिगड़े बोल: कहा- बाबूलाल लफुआ टाइप से करते हैं बात, भाजपा निकाल देगी तो कहां जाएंगे

किस बात को लेकर शुरू हुआ विवादः दरअसल, प्रश्नकाल शुरू होते ही व्यवस्था के तहत भाजपा विधायक शशिभूषण मेहता ने कहा कि कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी ने 1 अगस्त को सदन में बाबूलाल मरांडी पर टिप्पणी करते हुए आदिवासी समाज के खिलाफ अमर्यादित बात कही थी. इस कथन के लिए उनको सदन में कान पकड़कर माफी मांगनी चाहिए. नहीं तो हम उनकी ऐसी की तैसी कर देंगे. इस पर स्पीकर ने कहा कि इरफान अंसारी अभी सदन में नहीं हैं. उनसे बात की जाएगी. इधर अन्य दिनों की तरह भाजपा के विधायक वेल में हंगामा कर रहे थे. इसी बीच इरफान अंसारी सदन में पहुंचे तो शशिभूषण मेहता उनको देखते ही भड़क गए. कहा कि इधर आओ तुमको बताते हैं. शशि भूषण मेहता इस कदर नाराज थे कि इरफान अंसारी की तरफ आग बबूला होकर बढ़ने लगे.

देखें वीडियो

इस दौरान सदन का माहौल गर्म हो गया. स्पीकर ने चेतावनी दी कि वह ऐसी चीजों को बर्दाश्त नहीं कर सकते. उन्होंने मार्शल अलर्ट भी कर दिया. स्पीकर ने अविलंब शशिभूषण मेहता को अपने आसन पर जाने को कहा. इस दौरान प्रदीप यादव ने कहा कि इरफान अंसारी ने जो कहा था, उस पर वह माफी मांगेंगे लेकिन भाजपा विधायक शशिभूषण मेहता ने जिस तरह की हरकत की है, वह बेहद गंभीर है. उनके खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए. हालांकि स्पीकर ने मार्शल अलर्ट कर रखा था.

माहौल को देखते हुए इरफान अंसारी ने सदन में सफाई दी. उन्होंने कहा कि यह घटना 1 अगस्त की है. वह आदिवासी समाज के हितेषी हैं. फिर भी अगर बातों से किसी को ठेस पहुंची है तो इसके लिए खेद प्रकट करते हैं. उन्होंने कहा कि भाजपा के लोगों ने ही आदिवासी के मुंह पर पेशाब किया था. यह लोग उस बात को उठा रहे हैं जिसको उसी दिन सदन में एक्स्पंच कर दिया गया था.

आपको बता दें कि इरफान अंसारी ने बाबूलाल मरांडी पर टिप्पणी करते हुए आदिवासी समाज के खिलाफ कुछ ऐसी बातें कही थी, जिसका वीडियो क्लिप तेजी से वायरल हुआ है. भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवर दास समेत समेत पार्टी के कई वरिष्ठ नेताओं ने उस वीडियो को ट्वीट भी किया है.

केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने भी इरफान अंसारी के बयान पर टिप्पणी की है. उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा है कि आदिवासियों के बारे में वैसे नेता नहीं समझ सकते हैं, जो हमेशा केवल एक ही परिवार के बारे में सोचते हैं.

वहीं बीेजेपी नेता अमित मालवीय ने भी इरफान अंसारी के बयान पर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा है कि इरफान अंसारी का यह बयान आदिवासियों के प्रति कांग्रेस की सोच को दर्शाता है.

Last Updated : Aug 3, 2023, 7:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details