झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

ब्राउन शुगर बेचने के आरोपी प्रदीप को हाई कोर्ट से नहीं मिली राहत, जमानत याचिका खारिज - झारखंड हाई कोर्ट में ब्राउन सुगर बेचने के आरोपी मामले पर सुनवाई

झारखंड हाइ कोर्ट के न्यायाधीश रंगन मुखोपाध्याय की अदालत में रांची सुखदेव नगर थाना अंतर्गत किशोरगंज के ब्राउन शुगर और अन्य नशा के दवा बेचने के आरोपी प्रदीप कुमार की जमानत याचिका पर सुनवाई हुई. अदालत ने मामले में दोनों पक्षों को सुनने के उपरांत आरोपी को किसी भी प्रकार का राहत देने से इनकार करते हुए आरोपी की जमानत याचिका को खारिज कर दिया है.

hearings in high court on brown sugar selling accused in ranchi, ब्राउन शुगर बेचने के आरोपी प्रदीप को हाई कोर्ट से नहीं मिली राहत
हाई कोर्ट

By

Published : Sep 24, 2020, 8:49 PM IST

रांचीः सुखदेव नगर थाना अंतर्गत किशोरगंज के ब्राउन शुगर बेचने के आरोपी प्रदीप कुमार की जमानत याचिका पर झारखंड हाई कोर्ट में सुनवाई हुई. अदालत ने मामले में दोनों पक्षों को सुनने की उपराना आरोपी को किसी भी प्रकार की राहत देते देने से इंकार करते हुए उसकी जमानत याचिका को खारिज कर दिया है.

देखें पूरी खबर

जमानत याचिका खारिज
झारखंड हाइ कोर्ट के न्यायाधीश रंगन मुखोपाध्याय की अदालत में रांची सुखदेव नगर थाना अंतर्गत किशोरगंज के ब्राउन शुगर और अन्य नशा के दवा बेचने के आरोपी प्रदीप कुमार की जमानत याचिका पर सुनवाई हुई. न्यायाधीश अपने आवासीय कार्यालय से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मामले की सुनवाई की. वहीं याचिकाकर्ता के अधिवक्ता और सरकार के अधिवक्ता अपने-अपने आवास से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अपना पक्ष रखा. अदालत ने मामले में दोनों पक्षों को सुनने के बाद आरोपी को किसी भी प्रकार का राहत देने से इनकार करते हुए आरोपी की जमानत याचिका को खारिज कर दिया है.

और पढ़ें- रामगढ़ः ब्रेक फेल होने से सड़क पर पलटा अनियंत्रित ट्रक, छुहारे की बोरियां लेकर फरार हुए लोग

बता दें कि मई 2020 में प्रदीप कुमार के घर से ब्राउन शुगर सहित नशा के कई दवाइयों बरामद की गई थी. उसी आरोप में हुए जेल में हैं, निचली अदालत से उनकी जमानत याचिका खारिज कर दी गई थी. उसके बाद इन्होंने हाई कोर्ट में जमानत याचिका दायर की. उस याचिका पर सुनवाई के दौरान सभी पक्षों को सुनने के बाद अदालत ने उनकी याचिका को खारिज कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details