झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

लेक्चरर नियुक्ति घोटाला: 43 आरोपियों की अग्रिम जमानत याचिका पर 25 जून को होगी हाई कोर्ट में सुनवाई

लेक्चरर नियुक्ति घोटाला मामले में 43 आरोपियों की अग्रिम जमानत याचिका पर झारखंड हाई कोर्ट में आंशिक सुनवाई हुई है, जिसमें इन आरोपियों को 25 जून से लगातार तीन दिन तक सुनवाई के लिए तिथि निर्धारित की है.

Partial hearing will be held on 25 june for Lecturer appointment scam case
43 आरोपियों की अग्रिम जमानत याचिका पर

By

Published : Jun 18, 2020, 9:42 PM IST

रांची: लेक्चरर नियुक्ति घोटाला मामले में 43 आरोपियों की अग्रिम जमानत याचिका पर झारखंड हाई कोर्ट में आंशिक सुनवाई हुई है. अदालत ने इन आरोपियों की अग्रिम जमानत याचिकाओं पर 25 जून से लगातार तीन दिन तक सुनवाई के लिए तिथि निर्धारित की है.

झारखंड हाई कोर्ट के न्यायाधीश रंगन मुखोपाध्याय की अदालत में लेक्चरर नियुक्त घोटाला मामले के 43 आरोपियों की अग्रिम जमानत याचिका सुनवाई के लिए सूचीबद्ध थी. उसी मामले पर न्यायाधीश अपने आवास से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आंशिक रूप से सुनवाई की. अदालत ने कई आरोपी होने के कारण इसे 25 जून से लगातार तीन दिन तक सुनवाई करने के लिए तिथि निर्धारित की है.

पढ़ें:लद्दाख में शहीद हुए जवानों की अंतिम विदाई में भावनाओं का ज्वार


बता दें कि लोक सेवा आयोग से लेक्चरर नियुक्ति की गई थी. उसकी गड़बड़ी सामने आने पर मामले की जांच सीबीआई को दी गई थी. सीबीआई इस मामले में जांच करने के बाद कई दर्जन को आरोपी बनाया है. उस मामले में सीबीआई द्वारा जिन्हें आरोपी बनाया गया है. आरोपियों ने हाईकोर्ट में अग्रिम जमानत याचिका दायर की है. उसी याचिका पर सुनवाई होनी थी. बृहस्पतिवार को आंशिक रूप से सुनवाई हुई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details