रांची:झारखंड में कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए झारखंड के सभी सिविल कोर्ट में फिलहाल फिजिकल कोर्ट को बंद करने का आदेश दिया गया है. वर्चुअल मोड में कोर्ट चलाए जाने को कहा है. झारखंड हाई कोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल अंबुज नाथ ने राज्य के सभी जिला जज को पत्र जारी कर कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए फिलहाल फिजिकल कोर्ट को बंद कर मामले की सुनवाई वर्चुअल कोर्ट से करने को कहा है.
झारखंड के सभी सिविल कोर्ट में वर्चुअल मोड में होगी सुनवाई, फिजिकल कोर्ट बंद - Hearing in virtual mode in civil courts
कोरोना ने एक बार फिर रफ्तार पकड़ ली है. इसे देखते हुए झारखंड के सभी सिविल कोर्ट में फिलहाल फिजिकल कोर्ट को बंद करने का आदेश दिया गया है.
![झारखंड के सभी सिविल कोर्ट में वर्चुअल मोड में होगी सुनवाई, फिजिकल कोर्ट बंद Hearing will be done in virtual mode in civil courts of Jharkhand](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-11357428-495-11357428-1618065802887.jpg)
ये भी पढ़ें-झारखंड में भी 45 साल से अधिक उम्र के लोगों के लिए टीकाकरण अभियान शुरू
कोर्ट को फिजिकल मोड में शुरू करने का निर्देश
पिछले वर्ष भी कोरोना संक्रमण को देखते हुए राज्य के सभी जिलों के सिविल कोर्ट को फिजिकल रूप से बंद कर वर्चुअल मोड से चलाने का आदेश दिया गया था, लेकिन जब कोरोना वायरस का प्रकोप कम हुआ तो धीरे-धीरे राज्य के सभी कोर्ट को फिजिकल मोड में शुरू करने का निर्देश दिया गया था. एक बार फिर कोरोना संक्रमण बढ़ने के बाद फिजिकल कोर्ट को बंद कर वर्चुअल रूप से कोर्ट चलाए जाने का आदेश जारी किया गया है.