रांची:पूर्व मंत्री राजा पीटर के जमानत मामले पर गुरुवार को झारखंड हाई कोर्ट में सुनवाई टल गई. पूर्व मंत्री रमेश सिंह मुंडा हत्याकांड के आरोप मे जेल में बंद पूर्व मंत्री राजा पीटर के मामले में न्यायाधीश एके गुप्ता और न्यायाधीश राकेश कुमार की अदालत ने मामले को समकक्ष बेंच में भेजने का आदेश दिया है.
15 अभियुक्त के खिलाफ चार्जशीट दाखिल
पूर्व मंत्री राजा पीटर ने अपने ऊपर लगे आरोप को निरस्त करने और जमानत देने को लेकर झारखंड हाई कोर्ट में गुहार लगाई है, लेकिन एनआईए की टीम ने रमेश सिंह मुंडा हत्याकांड की जांच करते हुए गिरफ्तार कर उसे जेल भेज दिया है. तमाड़ के तत्कालीन विधायक रमेश सिंह मुंडा हत्याकांड की जांच दौरान एनआईए की टीम ने पूर्व मंत्री राजा पीटर, कुख्यात नक्सली कुंदन पाहन, विधायक के अंगरक्षक शेषनाग सहित 15 अभियुक्त के खिलाफ चार्जशीट दाखिल किया है. एनआईए ने कोर्ट में राजा पीटर को इस कांड में मुख्य साजिशकर्ता भी बताया है.