रांची: बहुचर्चित चारा घोटाला मामले के सजायाफ्ता राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद और अन्य की याचिका पर झारखंड हाई कोर्ट में सुनवाई टल गई है. इस मामले पर सुनवाई के लिए हाई कोर्ट के न्यायाधीश हरीश चंद्र मिश्रा और राजेश कुमार को सूचीबद्ध किया गया था. अदालत ने इस मामले को सुनने से इनकार करते हुए, दूसरे बेंच में स्थानांतरित करने का आदेश दिया है.
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से हुई सुनवाई
झारखंड हाई कोर्ट के न्यायाधीश हरीश चंद्र मिश्रा और न्यायाधीश राजेश कुमार की अदालत में लालू प्रसाद यादव, बेक जूलियस और अन्य को देवघर कोषागार से अवैध निकासी के मामले में सीबीआई कोर्ट से दिए गए, सजा को बढ़ाने की मांग को लेकर दायर सीबीआई की याचिका पर सुनवाई होनी थी. अदालत ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मामले पर सुनवाई की. इस दौरान सीबीआई के अधिवक्ता और लालू के अधिवक्ताओं ने अपने-अपने घर से अपना पक्ष रखा.
क्या है न्यायाधीश का कहना