रांची:टेरर फंडिंग मामले में आरोपी नक्सली मुनेश गंझू की आपराधिक अपील याचिका पर झारखंड हाई कोर्ट में सुनवाई हुई. अदालत ने मामले में दोनों पक्षों को सुनने के उपरांत मामले की विस्तृत सुनवाई के लिए 26 अगस्त की तिथि निर्धारित कर दी है, अब मामले की अगली सुनवाई 26 अगस्त को होगी.
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सुनवाई
झारखंड हाई कोर्ट के न्यायाधीश हरीश चंद्र मिश्रा और न्यायाधीश राजेश कुमार की अदालत में टेरर फंडिंग मामले के आरोपी नक्सली मुनेश गंझु की आपराधिक अपील याचिका पर सुनवाई हुई. दोनों न्यायाधीश अपने आवासीय कार्यालय से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सुनवाई की. वहीं याचिकाकर्ता के अधिवक्ता और सरकार के अधिवक्ता अपने आवासीय कार्यालय से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अपना पक्ष रखा. अदालत ने दोनों पक्षों को सुनने के उपरांत और दोनों की सहमति से मामले की विस्तृत सुनवाई के लिए 26 अगस्त की तिथि निर्धारित कर दी है, अब मामले की अगली सुनवाई 26 अगस्त को की जाएगी.