झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

पूजा सिंघल की जमानत याचिका पर ईडी की विशेष अदालत में सुनवाई, 12 जुलाई को फिर होगी बहस - अदालत में सुनवाई

निलंबित आईएएस ऑफिसर पूजा सिंघल की जमानत याचिका पर ईडी की विशेष अदालत में सुनवाई (Hearing on Puja Singhal bail plea) हुई. सोमवार को हुई आंशिक सुनवाई में उनके वकील की ओर से पक्ष रखा गया. जिसपर बहस के लिए कोर्ट (ED special court) ने 12 जुलाई की तिथि निर्धारित की है. 11 मई से जेल में बंद पूजा सिंघल ने स्वास्थ्य का हवाला देकर जमानत की मांग की है.

hearing-on-puja-singhal-bail-plea-in-ed-special-court-in-ranchi
पूजा सिंघल

By

Published : Jul 4, 2022, 1:31 PM IST

Updated : Jul 4, 2022, 2:36 PM IST

रांची: पूजा सिंघल की जमानत याचिका पर ईडी की विशेष अदालत में सोमवार (4 जुलाई) को आंशिक (Hearing on Puja Singhal bail plea) सुनवाई हुई. जिसमें पूजा सिंघल की जमानत याचिका पर सुनवाई के लिए 12 जुलाई की तारीख दी गई है. पूजा सिंघल के वकील ने सोमवार को अपना पक्ष रखा, जिस पर बहस के लिए कोर्ट (ED special court) ने नई तिथि निर्धारित की है.

इसे भी पढ़ें- निलंबित आईएएस पूजा सिंघल को जमानत के लिए करना होगा इंतजार, 4 जुलाई को होगी अगली सुनवाई


खराब स्वास्थ्य का हवाला देकर दायर की है जमानत अर्जी: मनी लॉन्ड्रिंग मामले के आरोप में जेल में बंद निलंबित आईएएस अधिकारी पूजा सिंघल ने जमानत याचिका दाखिल की है. उन्होंने पीएमएलए कोर्ट के जज प्रभात कुमार शर्मा की अदालत में अपने खराब स्वास्थ्य का हवाला देते हुए जमानत याचिका दाखिल की है.

11 मई को किया गया था गिरफ्तार: प्रवर्तन निदेशालय की टीम (ED Team) ने छापेमारी के बाद आईएएस अफसर पूजा सिंघल को 11 मई को गिरफ्तार किया था. 14 दिनों की पूछताछ के बाद 25 मई को बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा होटवार भेज दिया गया था, तब से पूजा सिंघल जेल में बंद है. उनके अधिवक्ता विश्वजीत मुखर्जी ने जमानत याचिका दाखिल की है. उनके न्यायिक हिरासत की अवधि 5 जुलाई को समाप्त हो रही है.

पूजा सिंघल के कई ठिकानों पर हुई थी छापेमारी:बता दें कि ईडी की टीम ने पूजा सिंघल के कई ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की थी. इस दौरान उनके सीए सुमन कुमार के घर से करोड़ों रुपए जब्त हुए थे. इसके बाद कई दिनों तक पूजा सिंघल से पूछताछ के बाद उन्हें ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार कर लिया था. फिलहाल इस मामले में उनके सीए सुमन कुमार भी होटवार जेल में बंद है. मालूम हो कि मनरेगा से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी की टीम कई बिल्डर के ठिकानों पर भी छापेमारी कर चुकी है.

Last Updated : Jul 4, 2022, 2:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details