रांची: छठी जेपीएससी की परीक्षा परिणाम को चुनौती देने वाली दर्जनों याचिका पर झारखंड हाई कोर्ट में छठे दिन भी सुनवाई हुई. पूरे दिन अदालत में मामले पर सुनवाई होते रही. गुरुवार को भी इस मामले की सुनवाई होगी. चयनित उम्मीदवारों के ओर से अदालत को बताया गया कि, परीक्षा प्रक्रिया में किसी भी प्रकार की कोई गड़बड़ी नहीं हुई है, याचिका को खारिज कर दिया जाए.
छठी जेपीएससी परीक्षा परिणाम को चुनौती देने वाली याचिका पर सुनवाई, 11 फरवरी को भी झारखंड हाई कोर्ट में होगी सुनवाई - छठी जेपीएससी की परीक्षा परिणाम
झारखंड हाई कोर्ट में छठी जेपीएससी की परीक्षा परिणाम को चुनौती देने वाली दर्जनों याचिका पर छठे दिन भी सुनवाई हुई. इस दौरान अदालत में सभी याचिकाकर्ताओं, सरकार और जेपीएससी ने अपना पक्ष रखा. सुनवाई पूरी नहीं होने के कारण 11 फरवरी को भी इस मामले की सुनवाई जारी रहेगी.
इसे भी पढे़ं: हाई कोर्ट में प्रायोगिक तौर पर फिजिकल कोर्ट की शुरुआत, पढ़ें पूरी रिपोर्ट
हाई कोर्ट के न्यायाधीश संजय कुमार द्विवेदी की अदालत में छठी जेपीएससी परीक्षा के परिणाम को चुनौती देने वाली, राहुल कुमार और अन्य कई याचिकाकर्ताओं की याचिका पर सुनवाई छठे दिन भी सुनवाई चलती रही. पूरे दिन सुनवाई हुई. सुनवाई पूरी नहीं हो पाने के कारण सातवें दिन भी सुनवाई जारी रखने का निर्णय लिया गया है. 11 फरवरी को इस मामले की सुनवाई जारी रहेगी. अदालत में सभी याचिकाकर्ताओं के ओर से अपना पक्ष रखा गया. सरकार के ओर से भी पक्ष रखा गया. जेपीएससी ने भी अपना पक्ष रखा है. अब मामले में चयनित उम्मीदवारों के ओर से बहस चल रही है. सुनवाई के दौरान चयनित उम्मीदवारों के ओर से कहा गया कि, परीक्षा प्रक्रिया में किसी भी प्रकार की कोई गड़बड़ी नहीं की गई है, इसलिए इस याचिका को खारिज कर दी जाए.