रांचीः योग शिक्षिका राफिया नाज द्वारा दायर जामताड़ा विधायक इरफान अंसारी के खिलाफ शिकायतवाद याचिका मामले को रांची व्यवहार न्यायालय में सुनवाई हुई. विशेष न्यायालय दिनेश कुमार की अदालत ने कोरोना गाइड लाइन के अनुसार मामले में गवाही की प्रक्रिया शुरू करने को लेकर अदालत में सुनवाई हुई.
मामले में पुनः सुनवाई के लिए 26 नवम्बर की तिथि निर्धारित की है. विधायक इरफान अंसारी के खिलाफ योग शिक्षिका राफिया नाज ने बीते 19 अगस्त को रांची व्यवहार न्यायालय में शिकायतवाद दर्ज कर अपराधिक मानहानि दावा की है.
राफिया नाज के पहनावे पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने को लेकर विधायक इरफान अंसारी के खिलाफ शिकायत द्वारा दायर की गई है. मामले की सुनवाई के एमपी एमएलए अदालत दिनेश कुमार की अदालत ने 26 नवंबर को मामले की सुनवाई के लिए तिथि निर्धारित की है.
राफिया नाज के अधिवक्ता जितेंद्र कुमार ने बताया कि कोरोना महामारी के गाइडलाइन के अनुसार पहली बार अदालत में गवाही की प्रक्रिया पर मामले पर सुनवाई होगी, लेकिन कोरोना काल में किस तरीके से गवाहों की प्रक्रिया होगी इस पर कोई भी गाइडलाइन जारी नहीं की गई है.
इसके मद्देनजर अदालत विचार करेगी कि आखिर किस तरीके से गवाही की प्रक्रिया पूरी की जाएगी. इन तमाम बिंदुओं पर विचार करते हुए मामले की अगली सुनवाई के लिए 26 नवंबर की तिथि निर्धारित की है.