रांची: झारखंड हाई कोर्ट के जस्टिस एके चौधरी के अदालत में 34वें राष्ट्रीय खेल घोटाले के आरोपी पूर्व मंत्री बंधु तिर्की की अग्रिम जमानत याचिका पर सुनवाई हुई. सुनवाई के बाद अदालत ने एसीपी से केस डायरी की मांग की है. इस मामले में निचली अदालत से बंधु तिर्की की अग्रिम जमानत याचिका पहले ही खारिज हो चुकी है. इसके बाद पूर्व मंत्री बंधु तिर्की ने झारखंड हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की है.
केस डायरी अदालत में दाखिल करने का निर्देश
राष्ट्रीय खेल घोटाले की जांच एसीबी कर रही है. पूर्व मंत्री बंधु तिर्की ने हाईकोर्ट में याचिका दायर कर कहा है कि इस मामले में एसीबी को उनके खिलाफ किसी प्रकार का साक्ष्य नहीं मिला है इसलिए उन्हें अग्रिम जमानत मिलनी चाहिए. इस पर अदालत ने एसीबी से केस डायरी अदालत में दाखिल करने का निर्देश दिया है.
ये भी पढ़ें-हाइर्कार्ट से बीसीसीआई के सचिव अमिताभ चौधरी को राहत, मिली अग्रिम जमानत