रांचीः 34 वें राष्ट्रीय खेल घोटाले के आरोपी बंधु तिर्की की ओर से दायर जमानत याचिका पर एसीबी के विशेष प्रभारी जज दिवाकर पांडे की अदालत में सुनवाई हुई. मामले को लेकर सुनवाई के दौरान अदालत ने केस डायरी की मांग की थी, लेकिन मामले में आईओ की छुट्टी होने के कारण केस डायरी अदालत में पेश नहीं की गई. जिसको लेकर अदालत ने सुनवाई की अगली तारीख18 सितंबर तय की है. जिसमें आईओ को मामले से संबंधित केस डायरी अदालत में पेश करनी है.
बता दें कि पूर्व मंत्री बंधु तिर्की 34 वें नेशनल खेल घोटाला मामले में आरोपी हैं. साल 2007 में राष्ट्रीय खेल का आयोजन रांची में किया गया था, लेकिन तैयारी पूरी नहीं होने के कारण 34 वें राष्ट्रीय खेल, साल 2011 में आयोजित किया गया. राष्ट्रीय खेल के आयोजन के पहले खेल सामग्री खरीदी खेल ठेका देने में अनियमितता, निर्माण में गड़बड़ी के मामले सामने आए.