रांची:कमर्शियल टैक्स असिस्टेंट की परीक्षा मामले में बुधवार को ओएमआर शीट (OMR sheet) विवाद को लेकर दायर याचिका पर झारखंड हाई कर्ट में सुनवाई हुई. अदालत ने मामले की अगली सुनवाई 28 जुलाई को तय की है. इस बीच लोक सेवा आयोग को मामले में प्रतिवादी बनाए गए संतोष कुमार की ओएमआर शीट अदालत में पेश करने को कहा है.
इसे भी पढ़ें-जानिए किस मामले में सुनवाई के दौरान हाई कोर्ट के जज हुए नाराज, CS को हाजिर होने के दिए निर्देश
झारखंड हाई कोर्ट के न्यायाधीश डॉ. एसएन पाठक की अदालत में ओएमआर शीट में संशोधन कर मूल्यांकन की मांग वाली याचिका पर सुनवाई हुई. सुनवाई के बाद अदालत ने JPSC से संबंधित ओएमआर शीट को सील बंद लिफाफे में दाखिल करने का निर्देश दिया है. इस संबंध में हुलास नायक ने झारखंड हाई कोर्ट (Jharkhand High Court) में याचिका दाखिल की है. सुनवाई के दौरान प्रार्थी के अधिवक्ता ने अदालत को बताया कि कमर्शियल टैक्स ऑफिसर (Commercial Tax Officer) की नियुक्ति परीक्षा में प्रार्थी भी शामिल हुआ था, लेकिन जेपीएससी ने ओएमआर शीट सही से नहीं भरने पर उनकी उत्तर पुस्तिका का मूल्यांकन नहीं किया. जबकि एक दूसरे अभ्यर्थी संतोष कुमार की ओर से भी ओएमआर शीट भरने में गड़बड़ी की गई है, तब भी आयोग ने उसे सफल घोषित किया है.