झारखंड हाई कोर्ट की खबरेंः 18 दिसंबर को होगी एग्रीकल्चर असिस्टेंट डायरेक्टर नियुक्ति मामले की सुनवाई
झारखंड हाई कोर्ट में जस्टिस संजय कुमार द्विवेदी की अदालत में असिस्टेंट एग्रीकल्चर डायरेक्टर नियुक्ति मामले में दायर याचिका पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बुधवार को सुनवाई हुई. मामले की अगली सुनवाई 18 दिसंबर को होगी.
रांचीः असिस्टेंट एग्रीकल्चर डायरेक्टर नियुक्ति मामले में दायर याचिका पर झारखंड हाई कोर्ट में बुधवार को सुनवाई हुई. जस्टिस संजय कुमार द्विवेदी की अदालत ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रार्थी और झारखंड लोक सेवा आयोग (जेपीएससी) का पक्ष सुना. इससे पूर्व प्रार्थी की ओर से अदालत को बताया गया कि नियुक्ति में उन्हें उम्र सीमा में छूट दी जानी चाहिए, वह पूर्व से कार्यरत रहे हैं. जेपीएससी की ओर से अधिवक्ता संजय पिपरवाल ने अदालत को बताया कि उम्र सीमा में छूट नहीं दी जा सकती है. मामले की अगली सुनवाई के लिए 18 दिसंबर की तिथि निर्धारित की गई है.
प्रार्थी मंटू कुमार और अन्य की ओर से याचिका दायर की गयी है. उन्होंने जेपीएससी की ओर से असिस्टेंट एग्रीकल्चर डायरेक्टर नियुक्ति के लिए जारी विज्ञापन संख्या- 03/2015 में उम्र सीमा में छूट देने की मांग की है.