झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

कोरोना की तीसरी लहर की तैयारी पर हाई कोर्ट में सुनवाई, सरकार ने रखा अपना पक्ष - कोरोना की तीसरी लहर पर झारखंड सरकार की तैयारी

कोरोना की तीसरी लहर से निपटने को लेकर राज्य सरकार की तैयारियों पर झारखंड हाई कोर्ट में सुनवाई हुई. सदर अस्पताल में कोरोना मरीजों के लिए निर्बाध रूप से ऑक्सीजन पहुंचाने के लिए स्टोरेज टैंक लगाने के बिंदु पर भी सुनवाई हुई.

third wave of Corona in jharkhand
झारखंड में कोरोना की तीसरी लहर

By

Published : Jun 10, 2021, 7:27 PM IST

रांची:कोरोना की तीसरी लहर से निपटने की तैयारी के बिंदु पर गुरुवार को हाई कोर्ट में सुनवाई हुई. अदालत में सुनवाई के दौरान राज्य सरकार की ओर से बताया गया कि कोरोना की तीसरी लहर को देखते हुए राज्य सरकार ने सभी जिलों में ऑक्सीजन की कमी न हो, इसको लेकर व्यवस्था कर रही है. रांची सहित 4 जिलों में ऑक्सीजन प्लांट लग रहे हैं.

झारखंड हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश डॉ. रवि रंजन, न्यायाधीश सुजीत नारायण प्रसाद की अदालत में सदर हॉस्पिटल में कोविड-19 मरीजों के लिए निर्बाध रूप से ऑक्सीजन पहुंचाने के लिए स्टोरेज टैंक लगाने के बिंदु पर भी सुनवाई हुई. सरकार की ओर से अदालत को बताया गया कि जल्द ही स्टोरेज टैंक को इंस्टॉल कर दिया जाएगा.

धीरज कुमार, अधिवक्ता

यह भी पढ़ें:सोनू सूद करेंगे बिरसा मुंडा की परपौत्री की मदद, कहा-बच्ची पढ़ेगी भी और पढ़ाएगी भी

सभी जिलों में लगेंगे ऑक्सीजन प्लांट

राज्य सरकार ने यह जानकारी दी कि स्टोरेज टैंक मंगा लिया गया है. टैंक जल्द पहुंचने वाला है. अन्य कार्य किए जा रहे हैं. अदालत ने सरकार का पक्ष को सुनने के बाद राज्य सरकार को स्टोरेज टैंक को जल्द इंस्टॉल कर प्रोग्रेस रिपोर्ट पेश करने को कहा है.

साथ ही सुनवाई के दौरान अदालत ने से पूछा कि ऑक्सीजन की आपूर्ति के लिए राज्य सरकार की क्या कुछ तैयारियां चल रहीं हैं. इस पर अदालत को जानकारी दी गई कि सभी जिलों में ऑक्सीजन प्लांट लगाया जाएगा. काम शुरू हो गया है. 17 जून को अगली सुनवाई होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details