रांची:कोरोना की तीसरी लहर से निपटने की तैयारी के बिंदु पर गुरुवार को हाई कोर्ट में सुनवाई हुई. अदालत में सुनवाई के दौरान राज्य सरकार की ओर से बताया गया कि कोरोना की तीसरी लहर को देखते हुए राज्य सरकार ने सभी जिलों में ऑक्सीजन की कमी न हो, इसको लेकर व्यवस्था कर रही है. रांची सहित 4 जिलों में ऑक्सीजन प्लांट लग रहे हैं.
झारखंड हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश डॉ. रवि रंजन, न्यायाधीश सुजीत नारायण प्रसाद की अदालत में सदर हॉस्पिटल में कोविड-19 मरीजों के लिए निर्बाध रूप से ऑक्सीजन पहुंचाने के लिए स्टोरेज टैंक लगाने के बिंदु पर भी सुनवाई हुई. सरकार की ओर से अदालत को बताया गया कि जल्द ही स्टोरेज टैंक को इंस्टॉल कर दिया जाएगा.
यह भी पढ़ें:सोनू सूद करेंगे बिरसा मुंडा की परपौत्री की मदद, कहा-बच्ची पढ़ेगी भी और पढ़ाएगी भी