झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रांची: दागी विधायकों के मामले में HC ने मांगी स्टेटस रिपोर्ट

अधिवक्ता

By

Published : Oct 11, 2019, 5:28 PM IST

Updated : Oct 11, 2019, 8:00 PM IST

17:23 October 11

दागी विधायक मामले में हाई कोर्ट में सुनावई

अधिवक्ता का बयान

रांचीः शुक्रवार को राज्य के दागी विधायकों पर दर्ज अपराधिक मामले को लेकर दायर जनहित याचिका पर झारखंड हाई कोर्ट में सुनवाई हुई. झारखंड हाईकोर्ट के मुख्य कार्यकारी न्यायाधीश हरिशचंद्र मिश्रा और न्यायाधीश अपरेश कुमार सिंह की अदालत ने मामले की सुनवाई की. 

सुनवाई के दौरान वादी की ओर से पक्ष रखते हुए बहस के दौरान कहा कि सत्ता पक्ष के प्रतिनिधियों के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं हो रही है. दागी प्रतिनिधियों के मामले की जानकारी नहीं देने की बात भी सुनवाई के क्रम में उठी. सुनवाई के दौरान अधिवक्ता राजीव कुमार ने अदालत को बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो और स्पीकर दिनेश उरांव के खिलाफ लंबित मामलों की जानकारी दी. 

ये भी पढ़ें- जमशेदपुर में पाए गए डेंगू के 219 मरीज, बढ़ी स्वास्थ्य विभाग की चिंता

मामले की सुनवाई करते हुए अदालत ने सरकार से सभी 56 विधायकों के खिलाफ लंबित मामले की विस्तृत जानकारी मांगी है. सीबीआई और ईडी से भी इन पर अपराधिक मामले का ब्यौरा तलब किया है. अगली सुनवाई 2 सप्ताह रखी गई है. 


 

Last Updated : Oct 11, 2019, 8:00 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details