झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

नाला में गिरकर बच्ची की मौत मामले में हाई कोर्ट में सुनवाई, अदालत ने नगर निगम से मांगा जवाब - खुले नाले में गिरकर बच्ची की मौत

राजधानी के हिंदपीढ़ी में साल 2019 में नगर निगम के खुले नाले में गिरकर एक बच्ची की मौत हो गई थी. नाले को ढकने के मामले में राजन कुमार ने झारखंड हाई कोर्ट में जनहित याचिका दायर की थी. उसी याचिका पर शुक्रवार को सुनवाई हुई. अदालत ने नगर निगम को अद्यतन रिपोर्ट पेश करने को कहा है.

hearing-in-jharkhand-high-court-on-matter-of-death-a-girl-falling-in-drain
झारखंड हाई कोर्ट

By

Published : Sep 11, 2020, 9:38 PM IST

रांची: राजधानी के हिंदपीढ़ी में नगर निगम के खुले नाले में गिरकर बच्ची की मौत के बाद नाले को ढकने के मामले में दायर जनहित याचिका पर हाई कोर्ट में सुनवाई हुई. अदालत ने मामले में सभी पक्षों को सुनने के बाद नगर निगम को अद्यतन रिपोर्ट पेश करने को कहा है.

झारखंड हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश डॉ रवि रंजन और न्यायाधीश सुजीत नारायण प्रसाद की अदालत में हिंदपीढ़ी में खुले नाले में बच्चे की गिरकर मौत मामले को लेकर दायर जनहित याचिका पर सुनवाई हुई. दोनों न्यायाधीश ने अपने-अपने आवास से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सुनवाई की.

वहीं याचिकाकर्ता के अधिवक्ता और सरकार के अधिवक्ता ने अपने आवास से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अपना पक्ष रखा. याचिकाकर्ता के अधिवक्ता ने बताया कि पिछले साल बरसात के समय में नाला खुला होने के कारण एक बच्ची गिर गई थी, जिसका शव 8 किलोमीटर नाला में बहने के बाद मिला था.

अब ऐसी परिस्थिति ना हो इसके लिए जनहित याचिका दायर की गई है. वहीं रांची नगर निगम के अधिवक्ता ने अदालत को बताया कि नाले की ढकने का काम चल रहा है, लेकिन कहीं-कहीं यह छूटा हुआ है, कोविड-19 के कारण काम नहीं हो पा रहा है, तो कहीं कहीं जमीन विवाद के कारण भी काम नहीं हो रहा है, उसे शीघ्र ही ढक दिया जाएगा. अदालत ने दोनों पक्षों को सुनने के बाद फिर से सरकार और नगर निगम को शपथ पत्र के माध्यम से जवाब पेश करने को कहा है.

इसे भी पढे़ं:-लालू की जमानत याचिका पर 9 अक्टूबर को होगी सुनवाई


याचिकाकर्ता राजन कुमार ने नाला को ढकने की मांग को लेकर जनहित याचिका दायर की थी. उसी याचिका पर शुक्रवार को सुनवाई हुई. अदालत ने दोनों पक्षों को सुनने के बाद राज्य सरकार और रांची नगर निगम को जवाब देने को कहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details