रांची: राष्ट्रीय राइफल शूटर तारा शाहदेव मामले के मुख्य आरोपी रणजीत सिंह कोहली उर्फ रकीबुल की बेल रद्द करने की मांग को लेकर दायर याचिका पर हाईकोर्ट में सुनवाई हुई. याचिका तारा शाहदेव ने लगाई है. अदालत ने उनकी याचिका को सुनवाई के लिए स्वीकृत करते हुए तारा सहदेव के अधिवक्ता को कहा कि वे प्रतिवादी रंजीत सिंह कोहली को नोटिस दें.
झारखंड हाइकोर्ट के न्यायाधीश हरीश चंद्र मिश्रा की अदालत में तारा सहदेव द्वारा दायर सीआरएमपी याचिका पर सुनवाई हुई. न्यायाधीश अपने आवासीय कार्यालय से मामले की सुनवाई की. वही याचिकाकर्ता के अधिवक्ता और सीबीआई के अधिवक्ता अपने आवास से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अपना पक्ष रखा.
अदालत ने मामले की सुनवाई के दौरान तारा शाहदेव द्वारा दायर याचिका को सुनवाई के लिए स्वीकृत करते हुए उन्हें कहा कि वह प्रतिवादी रंजीत सिंह कोहली और रकीबुल को नोटिस दें.