रांची: छठी जेपीएससी परीक्षा के परिणाम को चुनौती देने वाली याचिका पर झारखंड हाई कोर्ट में सुनवाई. जहां अदालत ने मामले में सभी पक्षों को सुनने के बाद याचिकाकर्ता की याचिका को सुनवाई के लिए स्वीकृत किया. इसी के तहत राज्य सरकार और झारखंड लोक सेवा आयोग से जवाब मांगा है. सरकार के जवाब आने के बाद मामले पर आगे सुनवाई की जाएगी.
छठी जेपीएससी मामले में झारखंड हाई कोर्ट में सुनवाई, अदालत ने जेपीएससी और राज्य सरकार से मांगा जवाब - छठी जेपीएससी केस पर सुनवाई
छठी जेपीएससी मामले में दायर एक याचिका पर झारखंड हाई कोर्ट में सुनवाई हुई. जहां सुनवाई के बाद अदालत ने जेपीएससी और राज्य सरकार से जवाब मांगा है.
झारखंड हाई कोर्ट में सुनवाजई
इसे भी पढ़ें-ऑनलाइन दिखेगा झारखंड T20 टूर्नामेंट, स्टेडियम में दर्शकों की नो एंट्री
छठी जेपीएससी परीक्षा
बता दें कि रूबी कुमारी ने छठी जेपीएससी परीक्षा के परिणाम को चुनौती दी है. उन्होंने बताया है कि जेपीएससी की तरफ से जो यह परीक्षा परिणाम घोषित किया गया है, उसमें कई खामियां हैं. इसीलिए परिणाम को रद्द कर फिर से परीक्षा का परिणाम घोषित किया जाना चाहिए.