झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

पूर्व डीजीपी डीके पांडे की अग्रिम जमानत याचिका पर रांची सिविल कोर्ट में सुनवाई, 20 जुलाई को अगली सुनवाई - रांची सिविल कोर्ट में अग्रिम जमानत याचिका पर सुनवाई

रांची में गुरुवार को पूर्व डीजीपी डीके पांडे पत्नी पूनम पांडे और बेटा शुभांकन पांडे की अग्रिम जमानत याचिका पर सिविल कोर्ट में सुनवाई की गई. जहां अगली सुनवाई के लिए 20 जुलाई की तिथि निर्धारित की गई है.

ranchi news
रांची सिविल कोर्ट

By

Published : Jul 16, 2020, 9:01 PM IST

रांची:झारखंड के पूर्व डीजीपी डीके पांडे, पत्नी पूनम पांडे और बेटा शुभांकन पांडे की तरफ से दायर अग्रिम जमानत याचिका की सुनवाई अपर न्याययुक्त दिवाकर पांडे की कोर्ट में हुई. कोर्ट में अभियोजन पक्ष को केस डायरी प्रस्तुत किया गया. मामले की अगली सुनवाई के लिए 20 जुलाई की तिथि निर्धारित की गई है.


डीके पांडे की बहू रेखा मिश्रा ने बीते 27 जून को रांची महिला थाना में लिखित आवेदन दिया है, जिसमें पति सुभांकन पांडे ससुर डीके पांडे और सास पूनम पांडे के खिलाफ धोखा देकर शादी करने, मानसिक प्रताड़ित करने और दहेज की मांग करने का आरोप लगाया है.


इसे भी पढ़ें-कोरोना के मरीजों से भरे अस्पतालों के बेड, अब टूटी सरकार की नींद, सीएचसी में खुले आइसोलेशन वार्ड


इसके अलावा पूर्व डीजीपी की बहू ने अपने पति के समलैंगिक होने का आरोप लगाया है और कहा है कि इसके कारण उसके ससुर ने उसके साथ जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाने की कोशिश की. वहीं उसकी सास ने दूसरे के साथ शारीरिक संबंध बनाने के लिए कहा. पूर्व बीजेपी के बहू एक एनजीओ में काम करती है. पुलिस के अनुसार पूर्व बीजेपी की बहू भाजपा नेता गणेश मिश्रा की बेटी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details