झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

बाबूलाल को नेता प्रतिपक्ष घोषित करने की मांग की याचिका पर हाई कोर्ट में सुनवाई कल

भारतीय जनता पार्टी के विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी को झारखंड के नेता प्रतिपक्ष घोषित करने की मांग को लेकर दायर बोकारो के विधायक बिरंची नारायण की याचिका पर हाई कोर्ट के न्यायाधीश राजेश शंकर की अदालत में सुनवाई हुई. इस मामले की अगली सुनवाई 15 दिसंबर को फिर होगी.

hearing-in-petition-seeking-to-declare-babulal-as-leader-of-opposition-in-jharkhand-high-court
बाबूलाल की याचिका पर सुनवाई

By

Published : Dec 14, 2020, 7:58 PM IST

रांचीः भारतीय जनता पार्टी के विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी को झारखंड के नेता प्रतिपक्ष घोषित करने की मांग को लेकर दायर याचिका पर सुनवाई हुई. बोकारो के विधायक बिरंची नारायण की ओर से दायर याचिका पर हाई कोर्ट के न्यायाधीश राजेश शंकर की अदालत में दोनों पक्षों को सुना. मामले में अदालत ने दोनों पक्षों की बहस के अगली सुनवाई 15 दिसंबर को फिर से सुनवाई का आदेश दिया है.

देखें पूरी खबर

बाबूलाल ने भी दायर की है याचिका

सुनवाई के दौरान विधानसभा के अधिवक्ता की ओर से अदालत को बताया गया कि, विधायक बिरंची नारायण ने जो याचिका दायर की है उसी तरह की एक याचिका पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी की ओर से भी दायर की गई है, जिसकी सुनवाई कल होनी है. अदालत ने उनके इस आग्रह पर दोनों याचिका को एक साथ सूचीबद्ध कर सुनवाई करने का निर्देश देते हुए मामले की सुनवाई कल के लिए निर्धारित की गई है.

इसे भी पढ़ें- 16 और 17 दिसंबर को इंटक का राष्ट्रीय अधिवेशन, किसान आंदोलन को लेकर लेंगे फैसला

15 दिसंबर को होगी सुनवाई

विधायक बिरंची नारायण ने विधानसभा अध्यक्ष की की ओर से भारतीय जनता पार्टी के विधायक दल के नेता को नेता प्रतिपक्ष नहीं माना. उसी को लेकर विधायक ने हाईकोर्ट में याचिका दायर की है उसी पर आज सुनवाई हुई. कल फिर इस मामले की सुनवाई होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details