रांचीः मनी लाउंड्रिंग मामले के आरोपी खूंटी जिला परिषद के बर्खास्त इंजीनियर राम विनोद प्रसाद सिन्हा को ईडी की विशेष अदालत में गुरुवार को प्रस्तुत किया गया. जिसके बाद कोर्ट ने मेडिकल जांच के लिए आरोपी को रिम्स भेज दिया.
रांचीः मनी लाउंड्रिंग मामले का आरोपी बर्खास्त इंजीनियर ईडी की विशेष अदालत में पेश, भेजा गया जेल - बर्खास्त इंजीनियर ईडी की विशेष अदालत में पेश हुआ
11:44 June 18
रांचीः मनी लाउंड्रिंग मामले का आरोपी बर्खास्त इंजीनियर ईडी की विशेष अदालत में पेश, भेजा गया जेल
खूंटी जिला परिषद के बर्खास्त इंजीनियर राम विनोद प्रसाद सिन्हा को ईडी की विशेष अदालत में गुरुवार को पेश किया गया. विशेष न्यायधीश अनिल कुमार मिश्रा की अदालत में आरोपी को 24 जून तक के लिए न्यायिक हिरासत में होटवार जेल भेज दिया गया. जेल भेजे जाने से पूर्व आरोपित का रिम्स में कोविड-19 की जांच हुई. राम विनोद प्रसाद सिन्हा को ईडी की टीम ने 17 जून को कोलकाता से गिरफ्तार किया था.
ये भी पढ़ें- महागठबंधन के पास पर्याप्त संख्या, बीजेपी विधायकों को यूनिवर्सिटी में रखने पर होगी कार्रवाई- हेमंत सोरेन
खूंटी जिला परिषद के बर्खास्त जूनियर इंजीनियर राम विनोद प्रसाद सिन्हा पर 2.79 करोड़ रुपए से अधिक मनी लाउंड्रिंग का आरोप है. इस मामले का आरोपी इंजीनियर पिछले 2 साल से फरार चल रहा था, लेकिन 17 जून को कोलकाता से ईडी की विशेष टीम ने उसे गिरफ्तार कर लिया. बता दें कि ईडी की टीम आरोपी के स्थाई और अस्थाई ठिकानों पर छापेमारी कर चुकी है.