झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

फिल्म जुग जुग जियो को लेकर में सिविल कोर्ट में आज सुनवाई नहीं हुई पूरी, कल भी जारी रहेगी बहस

करण जौहर की फिल्म जुग जुग जियो के स्क्रिप्ट चोरी मामले में रांची सिविल कोर्ट में पूरी नहीं हुई है. इसी मामले को लेकर 22 जून को भी सुनवाई होगी. फिल्म जुग जुग जियो के डायरेक्टर करण जौहर पर फिल्म की थीम और स्क्रिप्ट चोरी करने का आरोप लगा है.

Ranchi Civil Court
Ranchi Civil Court

By

Published : Jun 21, 2022, 11:33 AM IST

Updated : Jun 21, 2022, 3:30 PM IST

रांची: हिंदी फिल्म जगत (Hindi film industry) के मशहूर प्रोड्यूसर और डायरेक्टर करण जौहर की फिल्म जुग जुग जियो के स्क्रिप्ट चोरी मामले में रांची सिविल कोर्ट में सुनवाई आज पूरी नहीं हो पाई है. AJC-3 मनोज चंद्र झा की अदालत में दोनों पक्षों की ओर से बहस के बाद कल भी पूरे मामले में सुनवाई होगी. विकास सिंह नाम के शख्स ने करण जौहर पर उनकी थीम और स्क्रिप्ट के आधार पर फिल्म जुग जुग जियो बनाने का आरोप लगाया है. विकास सिंह ने न्यायालय से न्याय की गुहार लगाई है.

ये भी पढ़ें:करण जौहर की फिल्म जुग जुग जियो पर लग सकती है रोक, रांची की कोर्ट ने नोटिस जारी कर मांगा जवाब

कॉपीराइट उल्लंघन मामले में विवादों में आई करन जौहर की फिल्म जुग जुग जीओ के रिलीज होने पर सस्पेंस बना हुआ है. मंगलवार को इस मामले में रांची की कॉमर्शियल कोर्ट में दायर याचिका पर दोनों पक्षों की ओर से कई घंटों तक बहस जारी रही. AJC-3 मनोज चंद्र झा की अदालत में हुई सुनवाई के दौरान प्रार्थी विशाल सिंह की ओर से पूर्व महाधिवक्ता और झारखंड हाई कोर्ट के सीनियर वकील अजीत कुमार ने पक्ष रखा. वहीं करन जौहर की ओर से मुंबई से आए वकील ने पक्ष रखा.

कोर्ट में करण जौहर की और से पिटीशन दायर कर आग्रह किया गया है कि फिल्म की स्क्रीनिंग की जाए मगर विशाल सिंह को फिल्म नहीं दिखाई जाए. करन जौहर की ओर से दाखिल इस याचिका पर बुधवार को भी सुनवाई जारी रहेगी इसके बाद फिल्म की स्क्रीनिंग हो सकेगी. अदालत में सुबह 7.30 बजे से सुनवाई निर्धारित की है. सुनवाई के दौरान कोर्ट ने कोर्ट ने दोनों पक्षों को मीडिया ब्रिफिंग ना करने की सलाह दी, जिसके बाद सुनवाई को लेकर अधिवक्ता मीडिया से दूरी बनाते नजर आए. शनिवार को पिछली सुनवाई के दौरान कोर्ट ने फिल्म की स्क्रीनिंग के लिए 21 जून की तारीख मुकर्रर की थी. फिल्म जुग जुग जीओ की रिलीज डेट 24 जून को रखी गई है.

फिल्म की कहानी को लेकर कॉपीराइट उल्लंघन मामले में फंसे डायरेक्टर प्रोड्यूसर करण जौहर पर रांची के विशाल सिंह ने कॉपीराइट उल्लंघन का मुकदमा दायर करते हुए डेढ़ करोड़ रुपए का हर्जाने की मांग की है. फिल्म की कहानी को लेकर विशाल सिंह का दावा है कि फिल्म उनकी लिखी कहानी जिसका टाइटल पुनी रानी है के कंटेंट का इस्तेमाल किया गया है. उनका कहना है कि इसका क्रेडिट भी उन्हें नहीं दिया गया है. उन्होंने फिल्म की रिलीज पर रोक लगाने और डेढ़ करोड़ रुपए का हर्जाना देने की मांग की है. अदालत के समक्ष दोनों पक्षों की सुनवाई पूरी होने के बाद ही इस मामले में कोर्ट फैसला सुनाएगी. इधर 24 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली फिल्म का इन दिनों जोर-शोर से प्रमोशन किया जा रहा है. इन सबके बीच बुधवार 22 जून को एक बार फिर रांची सिविल कोर्ट के समक्ष मामले की सुनवाई होगी.

Last Updated : Jun 21, 2022, 3:30 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details