झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

झारखंड हाई कोर्ट नियमित रूप से फिलहाल नहीं खुलेगा, 15 जुलाई तक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से होगी सुनवाई - झारखंड हाई कोर्ट में सुनवाई

झारखंड हाई कोर्ट नियमित रूप से फिलहाल नहीं खुलेगा. झारखंड हाई कोर्ट में 15 जुलाई तक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सुनवाई होगी. झारखंड हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश डॉ. रवि रंजन की अध्यक्षता में फुल कोर्ट ने यह निर्णय लिया है.

jharkhand highcourt
झारखंड हाई कोर्ट

By

Published : Jul 1, 2020, 8:49 PM IST

रांची: झारखंड हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश डॉ. रवि रंजन की अध्यक्षता में फुल कोर्ट ने निर्णय लिया है कि कोविड-19 के संक्रमण को देखते हुए फिलहाल हाईकोर्ट नियमित रूप से नहीं खुल सकता है. इसलिए 15 जुलाई तक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से ही अदालत चलेगी. हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल अंबुज नाथ ने बताया कि हाई कोर्ट सहित राज्य के सभी सिविल कोर्ट फिलहाल पहले की तरह ही चलेंगे. 15 जुलाई तक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मामले पर जिस तरह से सुनवाई चल रही है, उसी तरह से सुनवाई चलती रहेगी.

ये भी पढ़ें: झारखंड राज्यसभा चुनाव 2016 में गड़बड़ी की जांच तेज, बाबूलाल मरांडी, प्रदीप यादव और चमरा लिंडा से हुई पूछताछ

आगे कोविड-19 के संक्रमण को देखने के उपरांत फिर निर्णय लिया जाएगा कि क्या किया जा सकता है. बता दें कि पूर्व में कोविड-19 के संक्रमण को देखते हुए देश में किए गए लॉकडाउन के कारण हाई कोर्ट सहित राज्य के सभी अदालतों में नियमित सुनवाई बंद कर दी गई थी. सिर्फ अति महत्वपूर्ण मामले की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सुनवाई शुरू की गई. बाद में फिर उसमें सुनवाई के लिए मामले को बढ़ाया गया. अभी फिलहाल वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से ही सुनवाई जारी रहेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details