रांची:राज्यसभा चुनाव 2016 में मतदान को प्रभावित करने के आरोपी पुलिस पदाधिकारी अनुराग गुप्ता और तत्कालीन मुख्यमंत्री के प्रेस सलाहकार अजय कुमार के मामले की सीबीआई जांच की मांग को दायर याचिका पर झारखंड हाई कोर्ट में सुनवाई हुई. कोर्ट ने दोनों पक्षों को लिखित जवाब पेश करने को कहा है. लिखित जवाब मिलने के बाद मामले पर आगे की सुनवाई की जाएगी. पूर्व मंत्री योगेंद्र साव ने याचिका लगाई है.
यह भी पढ़ें:झारखंड का माउंटेन मैन: पत्नी के लिए पहाड़ का सीना चीर कर निकाला पानी
सीबीआई जांच की मांग को लेकर पूर्व मंत्री ने लगाई है याचिका
2016 में राज्यसभा चुनाव के दौरान तत्कालीन मुख्यमंत्री रघुवर दास के प्रेस सलाहकार अजय कुमार और तत्कालीन पुलिस अधिकारी अनुराग गुप्ता पर पूर्व मंत्री योगेंद्र साव ने चुनाव को प्रभावित करने का आरोप लगाया था. उन्होंने कहा था कि हजारीबाग के बड़कागांव विधानसभा की विधायक उनकी पत्नी निर्मला देवी को भाजपा के उम्मीदवारों को वोट करने के लिए प्रभावित किया जा रहा था. इस पर उन्होंने निर्वाचन आयोग को पत्र लिखा था. निर्वाचन आयोग ने प्रथम दृष्टया मामले को सही मानते हुए राज्य सरकार को कार्रवाई करने का निर्देश दिया था. इस मामले में एफआईआर भी दर्ज कराई गई थी. इस मामले की सीबीआई जांच कराने की मांग को लेकर पूर्व मंत्री ने हाई कोर्ट में याचिका दायर की है.