रांची: बच्चों के साथ हुए दुष्कर्म और हत्या मामले में झारखंड हाईकोर्ट ने स्वत: संज्ञान लिया है. महिलाओं की सुरक्षा और नेशनल लॉ कॉलेज में हुए छात्रा के साथ दुष्कर्म मामले पर झारखंड हाईकोर्ट में सुनवाई हुई. यह सुनवाई मुख्य न्यायाधीश डॉ रवि रंजन और न्यायाधीश सुजीत नारायण प्रसाद की अदालत में हुई. सुनवाई के दौरान मुख्य सचिव भी उपस्थित रहे. इस मामले की अगली सुनवाई 28 फरवरी को होगी.
राज्य की महिलाओं की सुरक्षा को लेकर हाईकोर्ट गंभीर है. राज्य में 2013 से ही बच्चियों और महिलाओं की सुरक्षा को लेकर अदालत चिंतित भी है. 2013 में डोरंडा में एक नाबालिग बच्ची के साथ दुष्कर्म और हत्या की घटना पर झारखंड हाईकोर्ट ने संज्ञान हाईकोर्ट लिया था. इसके बाद से लगातार हाईकोर्ट राज्य के आला अधिकारियों से इसे लेकर जवाब तलब करता रहा है. उसी संदर्भ में शुक्रवार को मुख्य न्यायधीश डॉ रवि रंजन और न्यायाधीश सुजीत नारायण प्रसाद की अदालत में राज्य के मुख्य सचिव, कल्याण सचिव और नेशनल हाईवे के अधिकारियों को जवाब तलब किया गया.