रांची: एडिशनल डिस्ट्रिक्ट जज से डिस्ट्रिक्ट जज में प्रोन्नति की मांग को लेकर दायर याचिका पर झारखंड हाई कोर्ट में सुनवाई हुई. अदालत ने मामले में आंशिक सुनवाई करते हुए हाई कोर्ट प्रशासन को अपना पक्ष रखने का निर्देश दिया है. हाई कोर्ट प्रशासन की ओर से पक्ष रखने के बाद मामले पर आगे की कार्यवाही की जाएगी. अदालत ने विस्तृत सुनवाई के लिए 25 नवंबर की तिथि निर्धारित की है.
एडीजे में प्रोन्नति मामले पर सुनवाई, अदालत ने हाई कोर्ट प्रशासन को पक्ष रखने का दिया निर्देश - झारखंड हाई कोर्ट न्यूज
झारखंड हाई कोर्ट में एडिशनल डिस्ट्रिक्ट जज से डिस्ट्रिक्ट जज में प्रोन्नति की मांग को लेकर दायर याचिका पर सुनवाई हुई. अदालत ने हाई कोर्ट प्रशासन को अपना पक्ष रखने का निर्देश दिया है. मामले की अगली सुनवाई 25 नवंबर को होगी. एडीजे धर्मेंद्र कुमार और अन्य ने प्रोन्नति की मांग को लेकर झारखंड हाई कोर्ट में याचिका दायर की है.
![एडीजे में प्रोन्नति मामले पर सुनवाई, अदालत ने हाई कोर्ट प्रशासन को पक्ष रखने का दिया निर्देश hearing-in-jharkhand-high-court-on-promotion-case-in-adj](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-8924878-thumbnail-3x2-ss.jpg)
झारखंड हाई कोर्ट
देखें पूरी खबर
एडीजे धर्मेंद्र कुमार और अन्य ने प्रोन्नति की मांग को लेकर झारखंड हाई कोर्ट में याचिका दायर की है. याचिका के माध्यम से अदालत को बताया है कि उनसे सूची में नीचे रहने वाले को प्रोन्नति दे दी गई है, लेकिन उन्हें प्रोन्नति से वंचित कर दिया गया. उस याचिका पर सुनवाई के बाद अदालत ने हाई कोर्ट प्रशासन को अपना पक्ष रखने को कहा है.