झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

झारखंड हाई कोर्ट ने सरकार से पूछा सवाल, तीसरी लहर पर क्या है तैयारी? - third wave of corona

झारखंड हाई कोर्ट में कोरोना की तीसरी लहर से निपटने की तैयारी को लेकर दायर याचिका पर शनिवार को सुनवाई हुई. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से हुई इस सुनवाई में कोर्ट ने राज्य सरकार और रिम्स प्रशासन से पूछा कि तीसरी लहर को लेकर क्या तैयारी की गई है. अदालत ने इसकी जानकारी कोर्ट में पेश करने का आदेश दिया है. इस मामले की अगली सुनवाई 8 जुलाई को होगी.

Jharkhand High Court
झारखंड हाई कोर्ट

By

Published : Jul 3, 2021, 12:40 PM IST

Updated : Jul 3, 2021, 2:14 PM IST

रांची: झारखंड में कोरोना की तीसरी लहर को लेकर तैयारी की जा रही है. इसी संबंध में झारखंड हाई कोर्ट में दायर एक याचिका पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से शनिवार को सुनवाई हुई. जिसमें कोर्ट ने राज्य सरकार और रिम्स प्रशासन को तैयारियों से संबंधित जानकारी को पेश करने का आदेश दिया है.

ये भी पढ़ें-Corona: तीसरी लहर को लेकर झारखंड में तैयारी तेज, अस्पतालों में तैयार होंगे PICU और HDU बेड

कोरोना की तैयारी पर हाई कोर्ट में सुनवाई

कोरोना की तीसरी लहर की तैयारी को लेकर दायर याचिका पर मुख्य न्यायाधीश डॉक्टर रवि रंजन और न्यायाधीश सुजीत नारायण प्रसाद की अदालत में सुनवाई हुई जिसमें कोविड-19 की तीसरी लहर से और उससे निपटने के लिए तैयारी के बिंदु पर चर्चा की गई. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से हो रही इस सुनवाई में याचिकाकर्ता के वकील, राज्य सरकार के अधिवक्ता और रिम्स के अधिवक्ताओं ने अपना अपना पक्ष रखा.

देखिए पूरी खबर

कोर्ट ने वेंटिलेटर का मांगा हिसाब

सुनवाई के दौरान हाई कोर्ट ने राज्य सरकार और रिम्स प्रशासन को अब तक क्या तैयारी की गई है. इसकी जानकारी पेश करने का आदेश दिया है. इसके साथ कोर्ट ने रिम्स से पूछा है कि केंद्र सरकार की ओर से दिए गए वेंटिलेटर की वर्तमान में क्या स्थिति है. कोर्ट ने वेंटिलेटर मामले पर शपथ पत्र के माध्यम से विस्तृत जवाब पेश करने को कहा है. राज्य सरकार और रिम्स प्रबंधन की ओर से जवाब पेश किए जाने के बाद मामले पर आगे की सुनवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें- कोरोना की तीसरी लहर की तैयारी पर हाई कोर्ट में सुनवाई, सरकार ने रखा अपना पक्ष

पहले भी कोर्ट दे चुका है आदेश

बता दें कि इससे पहले भी हाई कोर्ट में इस मामले को लेकर सुनवाई हो चुकी है. जिसमें रिम्स प्रबंधन को इस पर विस्तृत जवाब पेश करने का आदेश दिया गया था, कोर्ट ने फिर से इस संबंध में रिम्स को आदेश दिया है. पूरे मामले की अगली सुनवाई 8 जुलाई को होगी.

Last Updated : Jul 3, 2021, 2:14 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details