झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रांची: ज्रेडा के पूर्व निदेशक के मामले पर झारखंड हाई कोर्ट ने राज्य सरकार से मांगा जवाब - हाई कोर्ट में क्वैसिंग याचिका दाखिल

ज्रेडा के पूर्व निदेशक निरंजन कुमार की याचिका पर झारखंड हाई कोर्ट के जस्टिस एके चौधरी की पीठ में सुनवाई हुई. इस मामले में अदालत ने राज्य सरकार से जवाब मांगा है. निरंजन कुमार ने हाई कोर्ट में क्वैसिंग याचिका दाखिल कर प्राथमिकी को रद्द करने की मांग की है. तीन सप्ताह बाद इस मामले पर सुनवाई होगी.

Hearing in Jharkhand High Court on petition of former Jreda Director Niranjan Kumar
झारखंड हाई कोर्ट

By

Published : Mar 22, 2021, 7:43 PM IST

रांची: झारखंड हाई कोर्ट के जस्टिस एके चौधरी की पीठ में ज्रेडा के पूर्व निदेशक निरंजन कुमार की याचिका पर सुनवाई हुई. सुनवाई के बाद अदालत ने इस मामले में राज्य सरकार से जवाब मांगा है. मामले में 3 सप्ताह बाद सुनवाई होगी. निरंजन कुमार ने हाई कोर्ट में क्वैसिंग याचिका दाखिल कर प्राथमिकी को रद्द करने की मांग की है. एसीबी ने सरकारी नियमों को ताक पर रखकर नौकरी करने और 170 करोड़ रुपये से अधिक की राशि का भुगतान करने सहित कई गंभीर मामलों में फंसे ज्रेडा (झारखंड रिन्यूएबल इनर्जी डेवलपमेंट एजेंसी) के पूर्व निदेशक निरंजन कुमार पर एसीबी ने मामला दर्ज किया है.

इसे भी पढ़ें: अफीम तस्करी के आरोपी की याचिका पर झारखंड हाई कोर्ट में सुनवाई, कुछ को मिली जमानत, कुछ की याचिका खारिज


सीएम हेमंत सोरेन के आदेश पर एसीबी ने 21 दिसंबर 2020 को प्राथमिकी दर्ज की थी. प्राथमिकी के अनुसार आरोप है कि निरंजन कुमार पर 1990 बैच के भारतीय डाक-तार लेखा एवं वित्त सेवा के अधिकारी हैं. उन्होंने 3 सितंबर 2016 को प्रतिनियुक्ति के आधार पर झारखंड में योगदान दिया था. निरंजन कुमार पर झारखंड ऊर्जा संचरण निगम लिमिटेड (जे.यू.एस.एन.एल) व ज्रेडा के निदेशक पद पर रहने के दौरान करीब 170 करोड़ रुपये का घोटाले का आरोप है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details