झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

JHARCRAFT कर्मियों के बकाए भुगतान पर हाई कोर्ट में सुनवाई, 8 सप्‍ताह में वेतन देने का आदेश - झारक्राफ्ट के कर्मियों के बकाया भुगतान को लेकर झारखंड हाई कोर्ट में सुनवाई

झारक्राफ्ट के संविदा कर्मियों के बकाए भुगतान को लेकर झारखंड हाई कोर्ट में बुधवार को सुनवाई हुई. सुनवाई के दौरान हाई कोर्ट ने झारक्राफ्ट में संविदा पर नियुक्त किये गये कर्मियों को 8 सप्‍ताह के अंदर वेतन देने का आदेश दिया है.

Jharkhand High Court-
झारखंड हाई कोर्ट

By

Published : Jul 2, 2020, 1:43 AM IST

रांची: झारखंड हाई कोर्ट के न्यायाधीश संजय कुमार द्विवेदी की अदालत में झारक्राफ्ट में वर्ष 2016-17 से कार्यरत दैनिक वेतनभोगी सागर कुमार के बकाए वेतन की मांग को लेकर दायर याचिका पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सुनवाई हुई. इस दौरान सरकार के अधिवक्ता और याचिकाकर्ता के अधिवक्ता ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अपना पक्ष रखा.

देखें पूरी खबर

यह भी पढ़ेंःलघु और मध्यम क्षेत्र के एंटरप्रेन्योरों के साथ जयंत सिन्हा का संवाद, आत्मनिर्भर भारत को मिलेगा बल

अदालत ने दोनों पक्षों को सुनने के बाद प्रार्थी को झारक्राफ्ट प्रबंधन को आवेदन देने का निर्देश दिया. साथ ही झारक्राफ्ट के एमडी को इनके आवेदन को देखते हुए 8 सप्ताह में बकाया वेतन देने का निर्देश दिया है. साथ ही अदालत ने मामले का निष्पादन कर दिया है.

बता दें कि याचिकाकर्ता सागर कुमार ने झारक्राफ्ट में बतौर दैनिक वेतनभोगी कार्य कर रहे थे, लेकिन उन्हें वेतन नहीं दिया गया है, जिसके बाद वे वेतन की मांग को लेकर हाई कोर्ट में याचिका दायर की थी. उसी याचिका पर सुनवाई के बाद अदालत ने 8 सप्ताह में बकाया वेतन देने का निर्देश दिया है.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details