झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

राज्य से 219 बच्चे लापता मामले पर हाई कोर्ट में जवाब पेश, अदालत ने राज्य सरकार को अद्यतन जानकारी पेश करने को कहा - झारखंड के 219 बच्चे लापता मामले पर हाई कोर्ट में सुनवाई

झारखंड के 219 बच्चे लापता होने के मामले पर झारखंड हाई कोर्ट की ओर से लिए गए स्वतः संज्ञान याचिका पर सुनवाई हुई. सरकार की ओर से अदालत में जवाब सौंपा गया, जिसमें बताया गया कि 190 बच्चे को बरामद कर लिया गया है. अदालत ने जवाब पर संतुष्टि जाहिर करते हुए शेष बचे हुुए बच्चों की रिकवरी पर कार्रवाई करने और अद्यतन जवाब पेश करने को कहा है.

राज्य से 219 बच्चे लापता मामले पर हाई कोर्ट में जवाब पेश
Hearing in Jharkhand High Court on 219 missing children

By

Published : Aug 21, 2020, 5:57 PM IST

रांची: राज्य के 219 बच्चे के लापता होने के मामले पर झारखंड हाई कोर्ट की ओर से लिए गए स्वतः संज्ञान याचिका पर सुनवाई हुई. सरकार की ओर से अदालत में जवाब सौंपा गया, जिसमें बताया गया कि 190 बच्चे को बरामद कर लिया गया है. अदालत ने जवाब पर संतुष्टि जाहिर करते हुए शेष बचे हुुए बच्चों की रिकवरी पर कार्रवाई करने और अद्यतन जवाब पेश करने को कहा है. मामले की अगली सुनवाई 4 सितंबर को होगी.

देखें पूरी खबर

झारखंड हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश डॉ रवि रंजन और न्यायाधीश संजय कुमार द्विवेदी की अदालत में बच्चे के लापता होने को लेकर लिए गए स्वतः संज्ञान याचिका पर सुनवाई हुई. न्यायाधीश ने अपने आवासीय कार्यालय से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सुनवाई की. अपर महाधिवक्ता सचिन कुमार अपने आवास से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अपना पक्ष रखे. सुनवाई के दौरान अपर महाधिवक्ता सचिन कुमार ने अदालत को जानकारी दी कि राज्य सरकार गंभीरता से इस कार्य में लग गई है. अभी तक 190 बच्चों को पुलिस ने बरामद कर लिया है.

ये भी पढ़ें-सूचना प्रौद्योगिकी संबंधी संसदीय समिति ने दो सितम्बर को फेसबुक को किया तलब

बता दें कि स्थानीय समाचार के रिपोर्टिंग के आधार पर झारखंड हाई कोर्ट ने राज्य से 89 लड़की और 27 लड़कों के लापता होने की रिपोर्ट पर स्वतः संज्ञान लिया है. उसी याचिका पर अदालत में सुनवाई हुई. सुनवाई के उपरांत राज्य सरकार से अद्यतन जवाब मांगा गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details