रांची: बोकारो में एक ही परिवार के तीन लोगों की भूख से मौत के मामले में झारखंड हाईकोर्ट के ओर से लिए गए स्वतः संज्ञान याचिका पर सुनवाई हुई. अदालत ने मामले में पूर्व में जवाब पेश करने का निर्देश दिया था, लेकिन राज्य सरकार और झालसा के ओर से जवाब पेश नहीं किया जा सका, जिस पर अदालत ने नाराजगी जताई है. शुक्रवार को सुनवाई के दौरान राज्य सरकार और झालसा ने जवाब के लिए समय की मांग की, जिसके बाद अदालत ने उन्हें समय दिया है. मामले की अगली सुनवाई 5 फरवरी को होगी.
भूख से मौत के मामले पर सरकार का जवाब नहीं आने पर हाईकोर्ट नाराज, 5 फरवरी को होगी अलगी सुनवाई - मुख्य नयायाधीश को लिखा गया था पत्र
बोकारो में एक ही परिवार के तीन लोगों की भूख से मौत के मामले में झारखंड हाईकोर्ट ने स्वत: संज्ञान लिया था. इस मामले में शुक्रवार को सुनवाई हुई, जिसमें अदालत ने राज्य सरकार और झालसा के अनुरोध पर उन्हें जवाब देने का समय दिया है. मामले की अगली सुनवाई 5 फरवरी को होगी.
मुख्य नयायाधीश को लिखा गया था पत्र
जिला सचिव आस्था विकास केंद्र तेनुघाट के गुलाब चंद्र प्रसाद ने मुख्य नयायाधीश को एक पत्र लिखा था, जिसमें स्थानीय समाचार में खबरें होने की बात बताई थी. हाईकोर्ट ने उनके पत्र और स्थानीय समाचार पत्र के समाचार को काफी गंभीरता से लेते हुए इस पर संज्ञान लिया है. उसी याचिका पर सुनवाई करते हुए अदालत ने राज्य सरकार को विस्तृत रिपोर्ट पेश करने को कहा है.
इसे भी पढे़ं:सिविल कोर्ट में सुरक्षा मामले पर झारखंड हाईकोर्ट सख्त, राज्य के तीन सचिव को किया तलब
क्या है मामला
बोकारो के शंकरडीहा गांव में भूखल घासी की 12 वर्षीय बेटी राखी कुमारी की मौत हुई, उससे कुछ दिन पहले मई में भूखल घासी के 20 वर्षीय बेटे निकेत घासी की मौत हो गई. उससे पहले भूखल घासी की मौत मार्च में हो गई थी. एक ही परिवार के लगातार 3 लोगों की मौत भूख से हो गई है.