रांची: झारखंड के विभिन्न विश्वविद्यालय के कॉलेजों में लैब टेक्नीशियन के कैडर को शैक्षणिक कैडर से गैर शैक्षणिक कैडर में बदलने के सरकार के आदेश को चुनौती देने वाली याचिका पर झारखंड हाई कोर्ट में सुनवाई हुई. अदालत ने मामले में दोनों पक्षों को सुनने के बाद राज्य सरकार से जवाब मांगा है. मामले की अगली सुनवाई 9 अक्टूबर को होगी.
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से हुई सुनवाई
झारखंड हाई कोर्ट के न्यायाधीश अमिताभ कुमार गुप्ता की अदालत में झारखंड के विभिन्न विश्वविद्यालय के कॉलेजों के लैब टेक्नीशियन के कैडरों को शैक्षणिक कैडर से गैर शैक्षणिक कैडर में बदलने के सरकार के आदेश को चुनौती देने वाली याचिका पर सुनवाई हुई. न्यायाधीश अपने आवासीय कार्यालय से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सुनवाई की. वहीं, याचिकाकर्ता के अधिवक्ता और सरकार के अधिवक्ता अपने अपने आवास से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अपना पक्ष रखें. अदालत ने दोनों पक्षों को सुनने के बाद राज्य सरकार को 2 सप्ताह में जवाब पेश करने को कहा है.