रांचीः हजारीबाग के एक महिला को शौचालय साफ करने वाले एसिड पिलाने के मामले में हाई कोर्ट द्वारा लिए गए स्वतः संज्ञान याचिका पर मुख्य न्यायाधीश की बेंच में सुनवाई हुई. अदालत ने पुलिस की जांच रिपोर्ट में विरोधाभास को देखते हुए कड़ी नाराजगी व्यक्त की हजारीबाग एसपी को तलब कर जवाब मांगा है.
अदालत ने 14 अगस्त को एसपी को अदालत में सुनवाई के दौरान उपस्थित होकर जवाब देने को कहा है. झारखंड हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश डॉ रवि रंजन और न्यायाधीश सुजीत नारायण प्रसाद की अदालत में हजारीबाग की एक महिला को ऐसिड पिलाने के मामले में लिए गए स्वतः संज्ञान याचिका पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सुनवाई की गई.
न्यायाधीश अपने आवासीय कार्यालय से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सुनवाई की. सुनवाई के दौरान राज्य सरकार द्वारा हजारीबाग पुलिस की जांच रिपोर्ट को देखते ही अदालत ने कड़ी नाराजगी व्यक्त की.
यह भी पढ़ेंःरांचीः तालाबों में बढ़ते प्रदूषण को लेकर हाई कोर्ट सख्त, नगर विकास सचिव से मांगा जवाब