झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रांची: संजीवनी बिल्डकॉन मामले पर हाई कोर्ट में सुनवाई, अगली सुनवाई नियमित अदालत में करने का आदेश - संजीवनी बिल्डकॉन आरोपी ओम प्रकाश यादव

रांची जिले में गरुवार को संजीवनी बिल्डकॉन धोखाधड़ी के मामले पर झारखंड हाई कोर्ट में याचिका पर आंशिक सुनवाई की गई. यह सुनवाई वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से की गई. जहां याचिकाकर्ता के अधिवक्ता और सीबीआई के अधिवक्ता का पक्ष सुनने के बाद अगली सुनवाई नियमित अदालत में करने का आदेश दिया है.

ranchi news
संजीवनी बिल्डकॉन

By

Published : Jul 9, 2020, 10:01 PM IST

रांची: संजीवनी बिल्डकॉन धोखाधड़ी मामले में आरोपी ओम प्रकाश यादव की याचिका पर झारखंड हाई कोर्ट में आंशिक सुनवाई हुई. याचिकाकर्ता की ओर से मामले की विस्तृत सुनवाई नियमित अदालत में करने का आग्रह किया गया. अदालत ने उसे स्वीकार करते हुए नियमित अदालत में मामले की सुनवाई का आदेश दिया है.

संजीवनी बिल्डकॉन धोखाधड़ी केस
झारखंड हाई कोर्ट के न्यायाधीश अनिल कुमार चौधरी की अदालत में संजीवनी बिल्डकॉन धोखाधड़ी मामले के आरोपी ओमप्रकाश यादव की याचिका पर सुनवाई हुई. न्यायाधीश अपने आवासीय कार्यालय से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सुनवाई की गई. वहीं याचिकाकर्ता के अधिवक्ता और सीबीआई के अधिवक्ता रोहित कुमार ने अपने-अपने आवास से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अपना पक्ष रखा. अदालत ने दोनों पक्षों को सुनने के उपरांत मामले की अगली सुनवाई नियमित अदालत में करने का आदेश दिया है.

इसे भी पढ़ें-ईटीवी भारत की पड़तालः लोग मास्क के उपयोग से कर रहे हैं परहेज


बता दें कि आरोपी ओम प्रकाश यादव रांची सर्किल ऑफिस के पदाधिकारी हैं. वह संजीवनी बिल्डकॉन को धोखाधड़ी करने में सहयोग करने के आरोपी हैं. उसी मामले पर अदालत में सुनवाई हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details