रांची:बिहार में आवासीय प्रमाण पत्र का लाभ लेने वाले 35 विद्यार्थियों के मेडिकल में नामांकन पर रोक लगाने को लेकर झारखंड हाइ कोर्ट में याचिका दायर की गयी है. मामले में कोर्ट ने संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पार्षद को पिटीशन की कॉपी देने का निर्देश दिया. मामले की अगली सुनवाई 9 दिसंबर को होगी.
विवेक कुमार नाम के व्यक्ति ने मामले में याचिका दायर की है. हाइ कोर्ट के न्यायाधीश राजेश शंकर की कोर्ट में मामले की सुनवाई हुई. अधिवक्ता रश्मि ने अदालत को बताया कि नीट की ओर से मेडिकल में नामांकन को लेकर परीक्षा आयोजित की गयी. नीट एप्लीकेशन नंबर से जांच करने पर पता चला कि बिहार में आवासीय प्रमाण पत्र का लाभ लेने वाले 35 स्टूडेंट ने झारखंड कोटे में भी नामांकन को लेकर यहां का आवासीय प्रमाण पत्र संलग्न किया है, जिनकी काउंसलिंग भी हो चुकी है.