रांची: दुमका में महिला पर्यवेक्षक की नियुक्ति के मामले में दायर याचिका पर झारखंड हाई कोर्ट में सुनवाई हुई. अदालत ने मामले में दोनों पक्षों को सुनने के उपरांत और सरकार के जवाब को देखने के उपरांत अदालत ने सरकार के जवाब प्रति संतुष्टि जाहिर करते हुए याचिका को खारिज कर दी.
महिला पर्यवेक्षिका की नियुक्ति
झारखंड हाइकोर्ट के न्यायाधीश संजय कुमार द्विवेदी की अदालत में दुमका में महिला पर्यवेक्षिका की नियुक्ति को लेकर दायर याचिका पर सुनवाई हुई. न्यायाधीश अपने आवासीय कार्यालय से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मामले पर सुनवाई की. वहीं, याचिकाकर्ता के अधिवक्ता और सरकार के अधिवक्ता अपने-अपने आवास से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अपना पक्ष रखा. अदालत ने दोनों पक्षों की दलील सुनने के बाद और सरकार के जवाब को देखने के उपरांत अपनी संतुष्टि जताते हुए याचिका खारिज कर दी.
इसे भी पढ़ें-कोरोना को लेकर राज्य सरकार को बाबूलाल की नसीहत, राज्यहित में लिए गए फैसले का करेंगे स्वागत: बाबूलाल मरांडी
रांची: महिला पर्यवेक्षिका नियुक्ति मामले पर हाई कोर्ट में सुनवाई, अदालत ने याचिका की खारिज - वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से हाई कोर्ट में सुनवाई
रांची में मंगलवार को महिला पर्यवेक्षिका नियुक्ति मामले पर हाई कोर्ट में सुनवाई की गई. जहां वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से दोनों पक्षों के अधिवक्ताओं ने अपनी बात रखी. जवाब सुनने के बाद अदालत ने याचिका खारिज कर दी.
महिला पर्यवेक्षिका नियुक्ति मामले पर हाई कोर्ट में सुनवाई
सुनवाई के उपरांत याचिका खारिज
बता दें कि याचिकाकर्ता कृति रानी मंडल ने महिला पर्यवेक्षिका की नियुक्ति को हाई कोर्ट में चुनौती दी थी. उसी याचिका पर झारखंड हाई कोर्ट में सुनवाई हुई. अदालत ने दोनों पक्षों को सुनने के उपरांत याचिका खारिज कर दी है.