झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

जेल से रंगदारी मांगने के मामले पर हाई कोर्ट में सुनवाई, अदालत ने सरकार से मांगा जवाब - झारखंड हाई कोर्ट की खबरें

जेल से रंगदारी मांगने के मामले में दायर याचिका पर झारखंड हाई कोर्ट में सुनवाई हुई. मामले की अगली सुनवाई 8 जनवरी को होगी.

Hearing in high court on demanding extortion from jail in ranchi
जेल से रंगदारी मांगने के मामले पर हाई कोर्ट में सुनवाई

By

Published : Dec 5, 2020, 9:03 PM IST

रांची: जेल से रंगदारी मांगने के मामले में दायर याचिका पर झारखंड हाई कोर्ट में सुनवाई हुई. अदालत ने मामले में दोनों पक्षों को सुनने के उपरांत राज्य सरकार को जवाब पेश करने को कहा है. मामले की अगली सुनवाई 8 जनवरी को होगी.

अधिवक्ता राजीव कुमार का बयान
झारखंड हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश डॉ रवि रंजन और न्यायाधीश सुजीत नारायण प्रसाद की अदालत में जेल से रंगदारी मांगने के बढ़ते घटना को देखते इस मामले पर दायर जनहित याचिका पर सुनवाई हुई. न्यायाधीश ने अपने-अपने आवासीय कार्यालय से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सुनवाई की. वहीं, याचिकाकर्ता के अधिवक्ता और सरकार के अधिवक्ता ने अपने-अपने आवास से अपना पक्ष रखा. अदालत ने मामले में दोनों पक्षों को सुनने के उपरांत राज्य सरकार को जवाब पेश करने को कहा है.

ये भी पढ़ें-सरायकेला दौरे पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश, दिनभर चला बैठकों का दौर, राज्य सरकार के खिलाफ रणनीति तैयार

बता दें कि राज्य भर में विगत कुछ दिनों में जेल से रंगदारी मांगने की वारदात में काफी बढ़ोतरी हुई है. उसी को लेकर याचिकाकर्ता अनुरंजन अशोक ने झारखंड हाई कोर्ट में याचिका दायर की है. उसी याचिका पर अदालत में सुनवाई के उपरांत राज्य सरकार को जवाब पेश करने को कहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details