झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

यौन शोषण के आरोपी विधायक ढुल्लू महतो के मामले पर हाई कोर्ट में सुनवाई, अदालत ने आदेश रखा सुरक्षित - झारखंड हाई कोर्ट में ढुल्लू महतो की जमानत याचिका पर सुनवाई

झारखंड हाई कोर्ट में यौन शोषण के आरोपी विधायक ढुल्लू महतो की जमानत याचिका पर सुनवाई हुई. इस मामले में अदालत ने आदेश को सुरक्षित रख लिया है. आरोपी ढुल्लू महतो की जमानत याचिका पर झारखंड हाई कोर्ट के न्यायाधीश रंगन मुखोपाध्याय की अदालत में सुनवाई हुई. न्यायाधीश ने अपने आवासीय कार्यालय से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सुनवाई की.

Hearing in High Court on case of MLA Dhullu Mahato accused of sexual exploitation
ढुल्लू महतो के मामले पर हाई कोर्ट में सुनवाई

By

Published : Jul 6, 2020, 6:52 PM IST

रांची: यौन शोषण के आरोपी विधायक ढुल्लू महतो के जमानत याचिका पर झारखंड हाई कोर्ट में सुनवाई हुई. अदालत ने मामले में दोनों पक्षों को सुनने के बाद आदेश को सुरक्षित रख लिया है. विधायक के अधिवक्ता ने जमानत की गुहार लगाई है. वहीं पीड़िता की अधिवक्ता ने जमानत का विरोध किया है.

देखें पूरी खबर

धनबाद के बाघमारा विधानसभा से बीजेपी के विधायक यौन शोषण मामले में आरोपी ढुल्लू महतो के जमानत याचिका पर झारखंड हाई कोर्ट के न्यायाधीश रंगन मुखोपाध्याय की अदालत में सुनवाई हुई. न्यायाधीश ने अपने आवासीय कार्यालय से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सुनवाई की. वहीं याचिकाकर्ता के अधिवक्ता इंद्रजीत सिन्हा और पीड़िता के अधिवक्ता सरकार के अधिवक्ता ने अपने अपने घर से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अपना पक्ष रखा. अदालत ने मामले में दोनों पक्षों को सुनने के उपरांत सुनवाई पूरी करते हुए आदेश सुरक्षित रख लिया है. शीघ्र ही मामले में अदालत अपना फैसला सुनाएगा.

इसे भी पढे़ं:-चाईबासा शहर की ट्रैफिक होगी सुदृढ़, जिला प्रशासन ने कर रखी है यह प्लानिंग

आपको बता दें कि धनबाद के बीजेपी के नेत्री ने उन पर यौन शोषण का आरोप लगाया है. उसी मामले में उनके खिलाफ केस दर्ज किया गया है, जिस मामले में वह अभी जेल में है. निचली अदालत से उनकी जमानत याचिका खारिज कर दी गई. उसके बाद हाई कोर्ट में जमानत याचिका दायर किया है. उसी याचिका पर अदालत में सुनवाई के बाद आदेश सुरक्षित रखा है.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details