रांची: रिम्स में CT-SCAN मशीन सहित अन्य मेडिकल उपकरण खरीद के बिंदु पर झारखंड हाई कोर्ट में सुनवाई हुई. रिम्स प्रशासन और सरकार की ओर से सीटी स्कैन (CT-SCAN) मशीन की खरीद में हो रही लेट-लतीफी पर झारखंड हाई कोर्ट ने सख्त नाराजगी व्यक्त की. उन्होंने मौखिक रूप से टिप्पणी करते हुए कहा कि लोगों की जान जा रही है और सरकार-रिम्स प्रशासन बैठक पर बैठक ही करते जा रहे हैं. ऐसे में लगता है कि राज्य सरकार और रिम्स प्रशासन चिकित्सा उपकरणों की खरीद पर गंभीर नहीं है. उन्होंने स्पष्ट आदेश दिया कि हर हाल में CT-SCAN मशीन शीघ्र खरीद कर रिम्स में लगवाएं. अदालत ने रिम्स प्रशासन को यह आदेश दिया कि मशीन आते ही उसे इंस्टॉल करने के लिए सारी व्यवस्था पूर्व में ही कर लें और सीटी स्कैन मशीन खरीद में आ रही कठिनाई को शीघ्र दूर करें.
ये भी पढ़ें-झारखंड हाईकोर्ट ने सरकार से मांगी रिपोर्ट, पूछा- कोरोना सक्रमण की तीसरी लहर से निपटने को लेकर क्या है तैयारी
झारखंड हाईकोर्ट के अधिवक्ता राजीव कुमार ने बताया कि झारखंड हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश डॉ. रवि रंजन और न्यायाधीश सुजीत नारायण प्रसाद की अदालत में राजधानी रांची के रेफरल अस्पताल में से एक रिम्स में अनिवार्य मेडिकल उपकरण में से एक सीटी स्कैन (CT-SCAN) मशीन की खरीद के बिंदु पर झारखंड हाई कोर्ट में सुनवाई हुई. राज्य सरकार के जवाब पर अदालत ने नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि इस तरह के उपकरण नहीं होने के कारण कई मरीजों की जान चली जाती है और सरकार और रिम्स आपस में बैठक ही करते जा रहे हैं, इससे क्या होगा?