रांचीः गोड्डा के भाजपा सांसद निशिकांत दुबे की पत्नी अनामिका गौतम की ओर से हाई कोर्ट में दायर याचिका पर सुनवाई हुई. दोनों पक्षों की ओर से बहस पूरी कर ली गई है. अनामिका गौतम ने जमीन खरीद के मामले में देवघर के डीसी कार्यालय में जो कार्रवाई चल रही है. उस पर रोक लगाने और उन पर एफआईआर दर्ज करवाया गया था. उसे निरस्त करने की मांग को लेकर 2 क्रिमिनल क्वैशिंग याचिका दायर की है. उसी याचिका पर हाई कोर्ट में सुनवाई हुई. अदालत ने दोनों मामले में सुनवाई पूरी कर ली है. हाई कोर्ट के न्यायाधीश आनंद सेन की अदालत में मामले पर सुनवाई की गई.
सुनवाई के दौरान राज्य सरकार की ओर से अदालत से आग्रह किया गया कि मामले में एसआईटी की ओर से जो जांच की गई है. उस रिपोर्ट को पेश करना चाहते हैं. उस रिपोर्ट को देखा जाए वहीं अदालत ने सरकारी अधिवक्ता के इस आग्रह को इनकार कर दिया और कहा कि मामले की सुनवाई पूरी कर ली गई है, अब किसी रिपोर्ट को नहीं देखेंगे. उन्होंने सभी पक्षों को छूट देते हुए कहा कि अगले सोमवार तक जिन्हें लिखित कुछ और अरगुमेंट देना हो वह दे सकते हैं. अदालत अब फैसला सुनाएगी.