रांची: कोरोना काल में जान जोखिम में डालकर मानव सेवा करने वाले चिकित्सकों एवं स्वास्थ्यकर्मियों को बतौर प्रोत्साहन एक माह का अतिरिक्त वेतन सरकार देगी. स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने सरकार के फैसले से सदन को अवगत कराया है. प्रश्नकाल में अमर बाउरी ने सवाल उठाया था. अमर बावरी ने कहा था कि एक तरफ राज्य सरकार दावा करती है kfकोविड संक्रमण को नियंत्रित करने राज्य सरकार सफल रही है.
झारखंड विधानसभा बजट सत्र के 14 वे दिन पक्ष और विपक्ष के सदस्यों द्वारा सदन के अंदर जनता से जुड़े जन महत्वकांक्षी योजनाओं को लेकर बात की गई स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कोविड-19 महामारी के बीच अपनी जान को जोखिम में डालकर मानव धर्म निभाने वाले स्वास्थ्य कर्मियों को 1 माह का अतिरिक्त वेतन भुगतान करने की बात कही है.
सदन के बाहर स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने मीडियाकर्मियों से बात करते हुए कहा कि महामारी के बीच मानव सेवा करने वाले चिकित्सकों एवं स्वास्थ्य कर्मियों को बेहतर प्रोत्साहन के लिए 1 माह का अतिरिक्त वेतन सरकार देगी. उन्होंने बताया कि चाहे वह संविदा के आधार पर हो या फिर सरकार के स्वास्थ्यकर्मी हो सभी को 1 माह का अतिरिक्त वेतन के भुगतान को लेकर संचिका विभाग को भेज दी गई है उम्मीद है कि जल्दी एक माह का अतिरिक्त भुगतान इन कोरोना वारियर्स को एक माह का अतिरिक्त वेतन मिलेगा.
यह भी पढ़ेंःलव जिहाद: खतना से किया इनकार, बीवी-बच्चोंं को कमरे में बंद कर लगा दी आग
यह भी कहा जाता है कि झारखंड राज्य के सभी स्वास्थ्य कर्मियों ने अपनी जान की बाजी लगाकर मानव सेवा का काम अच्छे तरीके से किया है. जब यह बात सही है तो देश के दूसरे राज्यों मसलन बिहार, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की तरह यहां के चिकित्सकों और स्वास्थ्यकर्मियों के मनोबल को ऊंचा रखने के लिए वित्तीय प्रोत्साहन के रूप में 1 माह के वेतन के समतुल्य प्रोत्साहन राशि क्यों नहीं दे रही है.