रांची: देश में कोरोना टीकाकरण का महाअभियान चल रहा है. इस अभियान में स्वास्थ्यकर्मियों का बहुत महत्वपूर्ण योगदान है. ग्राणीम और दुर्गम इलाकों में टीकाकरण इनके लिए बेहत ही चुनौतीपूर्ण है. झारखंड के स्वास्थ्यकर्मी इन चुनौतियों का सफलतापूर्वक सामना करते हुए इस महाअभियान में अपनी भूमिका निभा रहे हैं.
ये भी पढ़ें-बर्फबारी में वैक्सीन की डोज देने गई महिला स्वास्थ्यकर्मी, मंत्री ने की तारीफ
झारखंड के स्वास्थ्यकर्मियों के संकल्प और साहस की चर्चा पूरे देश में है. दरअसल, सिमडेगा के झापला गांव में टीकाकरण के लिए स्वास्थ्यकर्मियों को जंगल, नदी और पहाड़ी के रास्ते कई किलोमीटर पैदल चलना पड़ा. दुर्गम रास्ता तय कर स्वास्थ्यकर्मी झापला गांव पहुंचे और लोगों को कोरोना टीका लगाया.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय का ट्वीट झारखंड के स्वास्थ्यकर्मियों के इस संकल्प को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने भी सराहा है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने ट्वीट कर इनकी सराहना की है. मंत्रालय ने ट्वीट कर लिखा है कि 'सिमडेगा, झारखंड में स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं ने कई किमी. पैदल चलकर झापला गांव के अंदरूनी दुर्गम क्षेत्रों में लोगों का कोविड-19 टीकाकरण किया.' केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के इस ट्वीट को झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने भी रि-ट्वीट किया है.
केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा का ट्वीट वहीं, केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने भी झारखंड के स्वास्थ्यकर्मियों की सराहना की है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा है कि 'मेरे लोकसभा क्षेत्र खूंटी के सिमडेगा विधानसभा झारखंड में स्वास्थ्यकर्मियों ने कई किलोमीटर पैदल चलकर झापला गांव के अंदरूनी दुर्गम क्षेत्रों में लोगों का कोविड-19 टीकाकरण किया.'