झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रांची में टीकाकरण के बाद बीमार दो स्वास्थ्यकर्मियों की सेहत में सुधार

रांची के मेडिका अस्पताल में बीमार स्वास्थ्यकर्मियों की सेहत में अब सुधार हो रहा है, इन दोनों ने 10 दिन पहले कोरोना की वैक्सीन ली थी. प्रोटोकॉल के तहत WHO ने अस्पताल पहुंचकर दोनों का हाल जाना. अस्पताल प्रबंधन ने WHO को दोनों की हेल्थ रिपोर्ट सौंपी.

By

Published : Mar 18, 2021, 3:09 PM IST

health workers are recovering in ranchi, report submitted to WHO
रांची में कोरोना वैक्सीन से बीमार पड़े दो स्वास्थ्यकर्मियों की सेहत में सुधार

रांची:मेडिका अस्पताल में दो स्वास्थ्यकर्मियों को मार्च के महीने में टीका लगा था, इसके एक सप्ताह के बाद ही उनकी तबीयत बिगड़ने लगी. सीने में दर्द की शिकायत होने पर जब जांच हुई, तो हार्ट अटैक की बात सामने आई. प्रोटोकॉल के तहत इसकी जानकारी स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन को दी गई. फिलहाल दोनों स्वास्थ्यकर्मियों की हालत बेहतर है.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें-राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग का तीन महीने में होगा गठन, सदन में सरकार का जवाब

डब्ल्यूएचओ ने जाना हाल

दोनों को मेडिका अस्पताल के कार्डियोलॉजी विभाग में भर्ती भी कराया गया. मेडिका प्रबंधन ने प्रोटोकॉल के तहत इसकी जानकारी स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन को दी, जिसके बाद डब्ल्यूएचओ की टीम अस्पताल पहुंची और दोनों का हाल जाना.


आनंद श्रीवास्तव ने दी जानकारी
मेडिका के पीआरओ आनंद श्रीवास्तव ने बताया कि दोनों की तबीयत अभी सामान्य है लेकिन फिर भी उन्हें निगरानी में रखा गया है ताकि अगर किसी तरह की भी कोई समस्या आती है, तो स्वास्थ्य विभाग उचित व्यवस्था कर सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details