रांचीः राज्य के स्वास्थ्य व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के लिए रांची में हेल्थ समिट का आयोजन किया गया. इस समिट में देश के कई राज्यों से निवेशकों को निमंत्रण दिया गया. मुख्यमंत्री रघुवर दास ने झारखंड को मेडिकल टूरिज्म का हब बनाने के लिए प्राइवेट निवेशकों को आमंत्रण देते हुए हर तरह की सुविधाएं और मदद करने का भरोसा दिया.
स्वास्थ्य व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के लिए रांची में हेल्थ समिट का आयोजन, मुख्यमंत्री रघुवर दास रहे मौजूद - Health summit organised in Ranchi
रांची में हेल्थ समिट का आयोजन किया गया, जिसमें देश के कई राज्यों से इन्वेस्टर्स को निमंत्रण दिया गया. समिट में मुख्यमंत्री रघुबर दास ने प्राइवेट निवेशकों को हर तरह की सुविधाएं और मदद देने का आश्वासन दिया.
![स्वास्थ्य व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के लिए रांची में हेल्थ समिट का आयोजन, मुख्यमंत्री रघुवर दास रहे मौजूद](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-4075656-thumbnail-3x2-rnc.jpg)
समिट में मुख्यमंत्री रघुबर दास
देखें पूरी खबर
16 अगस्त से अटल क्लीनिक की शुरुआत
पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई के पुण्यतिथि पर 16 अगस्त से शहरी क्षेत्र के हर मोहल्ले में अटल क्लीनिक की शुरुआत की जाएगी. मुख्यमंत्री ने बताया कि सरकार का लक्ष्य है कि सरकारी अस्पतालों में भी प्राइवेट अस्पतालों जैसी सुविधा गरीब मरीजों को मुहैया हो सके.
Last Updated : Aug 8, 2019, 6:05 PM IST