झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

स्वास्थ्य सचिव ने राज्य के सभी डीसी को लिखा पत्र, कहा- कोविड-19 संक्रमितों के इलाज के लिए तैयार करें आधारभूत संरचना - कोरोना की खबरें

झारखंड सरकार के स्वास्थ्य सचिव ने राजधानी रांची समेत राज्य के सभी जिलों के उपायुक्तों को बुधवार को पत्र जारी किया है. पत्र के माध्यम से उन्होंने कोविड-19 संक्रमित रोगियों के इलाज के लिए आधारभूत संरचना तैयार करने का निर्देश दिया है.

Health Secretary wrote letters to all DC of Jharkhand
स्वास्थ्य सचिव ने राज्य के सभी डीसी को लिखा पत्र

By

Published : Apr 14, 2021, 10:28 PM IST

रांची: झारखंड सरकार के स्वास्थ्य सचिव कमल किशोर सोन ने सभी जिलों के उपायुक्तों को बुधवार को पत्र जारी किया है. पत्र के माध्यम से उन्होंने जिला स्तर पर कोविड-19 संक्रमित रोगियों के इलाज के लिए आधारभूत संरचना तैयार करने का निर्देश दिया है.

ये भी पढ़ें-कोरोना से जंग की तैयारी, ऑक्सीजन टास्क फोर्स का गठन, स्वास्थ्य विभाग में कई अफसर प्रतिनियुक्त


मरीजों की सुविधा पर विशेष ध्यान
स्वास्थ सचिव ने पत्र जारी कर कहा है कि राज्य में कोविड-19 मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. इसे ध्यान में रखते हुए लोगों को कोविड-19 का सहज, सुलभ और समय पर उपचार उपलब्ध कराया जा सके, इसे आकलन किया जाना जरूरी है. उन्होंने कहा है कि आवश्यक सुविधाओं में ऑक्सीजन और बेड्स समेत अन्य जरूरी सुविधाओं की समीक्षा कर 60 दिनों के लिए इसे सुनिश्चित करना है, ताकि मरीजों की संख्या बढ़ने पर भी समस्या उत्पन्न ना हो.

ABOUT THE AUTHOR

...view details